Virat Kohli: विराट कोहली ने कई बार साबित किया है कि वह दुनिया के सबसे फिट क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं. इसका सबूत एक बार फिर देखने को मिला है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने हाल ही में एशिया कप की तैयारी के मद्देनजर एनसीए द्वारा चलाए जा रहे यो-यो फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. इसमें उन्होंने 17.2 स्कोर किया है. हर कोई उनकी फिटनेस के बारे में जानना चाहता है. इस बीच पाकिस्तान के शान मसूद का एक बयान चर्चा में आया है. जो काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Virat Kohli ने जताई खुशी
मालूम हो टीम इंडिया एशिया कप की तैयारी में जुट गई है. 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय टीम इन दिनों एशिया से पहले 6 दिन का कैंप कर रही है, जहां खिलाड़ियों की फिटनेस पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने यो-यो टेस्ट पास करने के बाद खुशी जाहिर की.
यो-यो टेस्ट पास करने के बाद कोहली (Virat Kohli) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की, जिसमें वह शर्टलेस होकर जमीन पर बैठे नजर आए. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने यो-यो टेस्ट खत्म करने के बाद अपनी खुशी जाहिर की. कोहली ने लिखा, ''खतरनाक कोन के बीच यो-यो टेस्ट खत्म करके खुशी हुई. इसके बाद उन्होंने यो-यो स्कोर 17.2 लिखा और डन लिखा."
शान मसूद ने दिया था ऐसा बयान
विराट कोहली (Virat Kohli) के इस फिटनेस टेस्ट के बाद पाकिस्तान के शान मसूद का एक बयान सामने चर्चा में आ गया है, जब उन्होंने कहा था कि वह कोहली के साथ एक दिन बिताना चाहते हैं और उनकी ट्रेनिंग और फिटनेस रूटीन के बारे में जानना चाहते हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद यो-यो टेस्ट के मामले में काफी बेहतर हैं. उनका स्कोर 22.1 है. उन्होंने यह स्कोर 2017 में हासिल किया था और यह यो-यो टेस्ट में किसी भी क्रिकेटर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
In 2017, Shan Masood created a record with 22.1 score in Yo-Yo Test. Today, Virat Kohli did 17.2. Shan is the fittest cricketer out there ❤️
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 24, 2023
Earlier this year, Shan revealed he wanted to spend a day with Kohli and find out about his training and fitness routine. #AsiaCup2023 pic.twitter.com/FLhIJlyWr2
शान मसूद को पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली
आपको बता दें कि पाकिस्तान के शान मसूद को आगामी एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं दी गई है. उनके ऊपर कई अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसके अलावा एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच कम से कम 3 बार भिड़ंत होने की संभावना है. पहले ग्रुप स्टेज में उसके बाद सुपर 4 राउंड में और दोनों अच्छा प्रदर्शन करती है तो फाइनल मुकाबला भी इन दोनों ही खेला जाएगा .
ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, कुलदीप-सूर्या-केएल हुए बाहर, चहल-संजू को मिला मौका