विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिसमें सभी देश अपनी अपनी तैयरियां शुरु भी कर चुके हैं. विश्व कप 2023 की मेज़बानी भारत मे होने के नाते फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं कि रोहित शर्मा 10 साल बाद भारत की झोली में आईसीसी ट्रॉफी जीताने में कामयाब साबित होंगे. हालांकि विश्व कप 2023 (World Cup 2023)शुरु होने से पहले पाकिस्तान के एक पूर्व गेंदबाज़ ने ज़हर उगला हैं. उनका मानना हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारतीय टीम से कहीं बेहतर है.
World Cup 2023 से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने बताई टीम इंडिया सच्चाई
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज सरफराज़ नवाज़ ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत होने से पहले टीम इंडिया के लिए ज़हर उगलने का काम किया है. शुक्रवार को लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरफराज़ नवाज़ ने कहा
"टीम इंडिया की तुलना में पाकिस्तान एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 के लिए बेहतर टीम है. टीम इंडिया अभी भी इन दो बड़े टूर्नामेंट के लिए अंतिम संयोजन तैयार करने में असर्मथ है".
राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान
सरफराज़ नवाज़ ने भारतीय टीम के हेड कोच पर भी अपना निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि
"कप्तान बदल रहे हैं, कई नए खिलाडियों की अज़माइश की जा रही है. कोई उचित संयोजन नहीं है. मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम को विकसित करने की बजाए, नष्ट किया जा रहा है. जब आप घर पर खेलते हो तो आपसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं और यह ज्याद दबाव बनाता है. भारत के पास कुछ अच्छी चीज़ें यह हैं कि उनके पास कुछ सीनियर खिलाड़ी मौजूद हैं".
बदलाव से गुज़र रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया की मौजूदा स्थिथि पर नज़र डाला जाए तो भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. कई युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी बीसीसीआई अभी तक एशिया कप 2023 के लिए अपने दल का ऐलान नहीं कर पाया है,जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा