ब्रेकिंग: पाकिस्तान को झटका, फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हुए बाहर, 48 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले इस ओपनर ने किया रिप्लेस

Published - 20 Feb 2025, 10:23 AM

Pakistan Player  Fakhar Zaman Ruled Out From Champions Trophy 2025 Imam Ul Haq Replace Him

Fakhar Zaman: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में ही पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। उनके स्टार बल्लेबाज फखर जमान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। फखर जमान (Fakhar Zaman) को न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेले गए उद्घाटन मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे। इसके बाद वह पाकिस्तान की पारी की शुरुआत करने भी मैदान पर नहीं लौटे थे, जिसके बाद ही अंदेशा लगना शुरू हो गया था कि उनको गंभीर चोटें आईं है। लेकिन अब खुद फखर जमान ने पुष्टि कर दी है कि वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

स्टार ओपनर फखर जमान (Fakhar Zaman) के बाहर होने के बाद यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है। जबकि फखर की जगह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया हया है। हैरानी की बात यह है कि इमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 27 अक्टूबर को चेन्नई में खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

लेकिन अब एक बार फिर उनकी पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। सूत्रों का कहना है कि इमाम जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इमाम उल हक ने अभ्यास मैचों में भी भाग लिया था। वह पाकिस्तान शाहीन की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दो मैच खेले गए थे।

इमाम का वनडे रिकॉर्ड

29 वर्षीय पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam Ul Haq) ने राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 72 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.27 की दमदार औसत के साथ 3138 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 9 शतक और 20 अर्धशतक निकल चुके हैं। एक समय पर इमाम उल हक पाकिस्तानी टीम के अहम हिस्सा रहे हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

हालांकि, इसी बीच वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे और दमदार प्रदर्शन करते रहे। इमाम ने अभ्यास मैच में पाकिस्तानी शाहीन की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ कराची में 98 रन की दमदार पारी खेली थी। हालांकि, फखर (Fakhar Zaman) की कमी पाकिस्तान को आगामी कुछ मैचों में खलती दिखाई दे सकती है।

ये भी पढे़ं- "अच्छा हुआ भगवान ने मुझे बचा लिया....", धनश्री से छुटकारा मिलते ही युजवेंद्र चहल ने किया बड़ा खुलासा, फैंस को नहीं होगा यकीन

ये भी पढे़ं- 6,6,6,6,6,6.....रणजी में केएस भरत की आई सुनामी, तूफानी प्रदर्शन करते हुए ठोक डाले कुल 502 रन

Tagged:

Pakistan Cricket Team Fakhar Zaman Champions trophy 2025 Imam Ul Haq
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.