6,6,6,6,6,6.....रणजी में केएस भरत की आई सुनामी, तूफानी प्रदर्शन करते हुए ठोक डाले कुल 502 रन
Published - 20 Feb 2025, 09:58 AM

Table of Contents
KS Bharat: टीम इंडिया के कई खिलाड़ी लंबे से इंटरेनशन क्रिकेट से दूर कर रहे हैं. लेकिन, उनमें से एक भारतीय खिलाड़ी ने वापसी की उम्मीद नही छोड़ी है. रणजी ट्रॉफी में भारतीय प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. उन्हीं में एक खिलाड़ी केएस भरत (KS Bharat) का नाम है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. केएस भरत के बल्ले से 7 मैचों में एक से बढ़कर एक पारिया देखने को मिला. इतना ही नहीं उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 502 रन ठोक दिए.
रणजी में KS Bharat ठोक डाले कुल 502 रन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/pFqbp8YQBZue2rfyy3qr.jpg)
पिछले साल रणजी ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी निखरकर सामने आए. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस ही नहीं चयनकर्ताओं को भी काफी प्रभावित किया. वहीं घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेल रहे केएस भरत (KS Bharat) ने अपनी छाप छोड़ी. रणजी ट्रॉफी 2024-15 के सीजन में भरत ने कुल 7 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 13 पारियों में 38.1 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 502 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 63 चौके और 10 छक्के भी देखेने को मिले.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/20/ZDpXDIzQxPPjBxOCeABA.jpg)
मेघालय के खिलाफ नाबाद 101 रनों की पारी खेली
रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाने के बाद विजय हजारे में केएस भरत (KS Bharat) में केएस भरत अच्छी लय में नजर आए. उन्होंने मेंघालय के खिलाफ अपना विकराल रूप दिखाया. पारी की शुरुआत करने आए केएस भरत ने आते ही आक्रमक बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. उन्होंने मात्र 81 गेंदों का सामना नाबाद 107 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले.
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा वापसी का चांस
केएस भरत (KS Bharat) घरेलू क्रिकेट में निरंतर रन बना रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लेकर विजारे में उन्होंने अच्छी पारियां खेली. लेकिन, उनकी टीम में वापसी नहीं हो पा रही है. बता दें कि केएस भरत (KS Bharat) ने अपना आखिरी मुकाबला भारत की जर्सी में पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्हें मौके नहीं मिले है. इसके पीछे केएस भरत का खराब प्रदर्शन रहा है. क्योंकि, उन्हें जब-जब मौके मिले हैं. उन्हें टीम को निराश किया है.
Tagged:
KS Bharat Ranji trophy