6,6,6,6,6,4,4,4,4,4..., पाकिस्तान के अनजान बल्लेबाज का तूफान, 156 गेंदों में नाबाद 209 रन जड़कर मचाया कोहराम!

Published - 14 Feb 2025, 07:27 AM

Pakistani player Abid Ali played an innings of 209 runs on 156 balls in the Regional One Day Cup
6,6,6,6,6,4,4,4,4,4... पाकिस्तान के अनजान बल्लेबाज का तूफान, 156 गेंदों में नाबाद 209 रन जड़कर मचाया कोहराम! Photograph: (Google Images)

Abid Ali: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा. लेकिन, इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी सुर्खियों में बने हुए हैं. त्रिकोणीय सीरीज में मोहम्मद रिजवान ने 122 और सलमान आगा ने 134 रनों की शतकीय पारी खेली. लेकिन, इस बीच एक खिलाड़ी पारी सुर्खियों में आ गई है. जिसने PCB नजरअंदाज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. ऐसे में उस खिलाड़ी ने 156 गेंदों में नाबाद 209 रनों की पारी खेलकर धमाल कर दिया. आइए आपको बताते हैं उस छुपे रूस्तम के बारे में...

इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने वनडे में खेली नाबाद 209 रनों की पारी

Pakistani player ने वनडे में खेली नाबाद 209 रनों की पारी
Pakistani player ने वनडे में खेली नाबाद 209 रनों की पारी Photograph: ( Google Image )

पाकिस्तानी खिलाड़ी को हलके में नहीं लिया जा सकता है. पाकिस्तान में टैलेंट की फैक्ट्री है. लेकिन, यह टैलेंटेड खिलाड़ी पाकिस्तान टीम में राजनीति के चलते ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाते. वही, आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं. जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. मगर, घरेलू क्रिकेट में उस प्लेयर का कोई तोड़ नहीं है. उस खिलाड़ी नाम आबिद अली (Abid Ali) है जो धुआंधार शुरूआत दिलाने के लिए जाने जाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी एक पारी लाइमलाइट में है.जो उन्होंने साल 2018 में वनडे कप में पेशावर के खिलाफ खेली थी. इस मुकाबले में आबिद अली ने 156 गेंदों में नाबाद 209 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया.

Abid Ali
Abid Ali

इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं मिले ज्यादा मौके

आबिद अली (Abid Ali) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी ज्यादा मौका नहीं दिए गए. बता दें कि बता दें कि आबिद ने पाकिस्तान के 16 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 26 पारियों में करीब 50 की औसत से 1180 रन बनाए. जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है. वही 6 वनडे में 39 की औसत से 234 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक भी देखने को मिला.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना चके हैं 11 हजार से ज्यादा रन

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमेशा से होनकार खिलाड़ियों को साइड करता रहा है. जिसकी वजह से PCB और चीफ सिलेक्टर्स पर गंभीर आरोप लगत रहे हैं. पाकिस्तान टीम में पर्ची के द्वारा चुने गए खिलाड़ियों को बोलबाला देखने को मिलता है. जबकि घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करने वाले प्लेयर को चांस नहीं मिल पता है.

बता दें कि आबिद अली (Abid Ali) ने पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास में 165 मैच खेले हैं. जिनकी 294 पारियों में 40 की औसत से 11068 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 43 अर्धशतक भी देखने को मिले. लेकिन, वह ज्यादा लंबे समय से तक नेशनल टीम में नहीं टिक सके.

यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस को लगा और बड़ा झटका, अब ये 25 वर्षीय ऑलराउंडर हुआ IPL 2025 से बाहर, 19 साल के इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

Tagged:

PCB Pakistan Cricket Team Pakistani player
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.