'भारत के मुसलमान पाकिस्तान का सपोर्ट करते हैं..', पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया विवादित बयान, वर्ल्ड कप पर किया बड़ा खुलासा  

author-image
Nishant Kumar
New Update
rana naved said indian muslims will support pakistan team in world cup 2023

IND vs PAK: वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल आ गया है. आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा. वहीं भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बहुप्रतीक्षित मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर एक अपमानजनक बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है.

IND vs PAK मैच को लेकर राणा नावेद ने दिया विवादित बयान

 Rana Naved ,Ind vs Pak, world cup 2023

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज राणा नावेद ने भारत में होने वाले भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK)मैच को लेकर विवादित बयान दिया है. राणा नावेद का मानना है कि अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय मुसलमान पाकिस्तानी खिलाड़ियों का समर्थन करते नजर आएंगे. उन्होंने ये बयान पाकिस्तान के यूट्यूबर नादिर अली के ब्रॉडकास्ट में दिया है.

नादिर ने पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज से सवाल किया कि क्या भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) विश्व कप में अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे. एक गेंदबाज के रूप में इस पर आपके क्या विचार हैं? आप ऊपर कौन सी टीम देख रहे हैं? इसके जवाब में नावेद ने कहा,

"जब भारतीय टीम भारत में खेल रही होगी तो वह निश्चित तौर पर पसंदीदा होगी. पाकिस्तान की टीम भी बहुत अच्छी है. अच्छा मेल होगा. जहां तक भीड़ का सवाल है, मुझे लगता है कि वहां मुस्लिम और भी बहुत कुछ हैं। हमें उनकी तरफ से भी समर्थन मिलेगा. भारतीय मुसलमान बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करते नजर आएंगे. क्योंकि मैंने वहां अहमदाबाद और हैदराबाद में दो सीरीज खेली हैं."

वहां मौजूद भीड़ समर्थन करती है- राणा नावेद

IND vs PAK

साथ ही पाकिस्तान के नावेद ने आगे कहा,

"हमने भारत में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) खेला है। आईसीएल में इंजमाम-उल-हक कप्तान थे. इसमें हमें काफी समर्थन मिला. हमने दुनिया की सभी टीमों के साथ खेला. वहां मौजूद भीड़ समर्थन करती है. हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच अच्छा टकराव होगा. बता दें कि राणा नावेद ने पाकिस्तान के लिए 74 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं."

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय!

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के किसी पूर्व खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो, वह अक्सर ऐसे ऊटपटांग बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके अलावा आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो यह टूर्नामेंट हर बार की तरह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें हर टीम को 9 लीग मैच खेलने होंगे.

पाकिस्तान की टीम अपने लीग चरण के मैच 5 शहरों में खेलेगी. हालांकि, विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी पर अभी भी संदेह बना हुआ है. अगर पाकिस्तान की टीम विश्व कप 2023 के लिए भारत आती है, तो उसके मैच अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होंगे .

ये भी पढ़ें :बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया”, एशियन गेम्स 2023 से शिखर धवन का काटा गया पत्ता, तो फैंस ने BCCI को लगाई फटकार

indian cricket team Pakistan Cricket Team IND vs PAK World Cup 2023