PCB: पाकिस्तान इस साल एशिया कप 2023 की मेजबानी करने जिम्मां मिला है. जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. लेकिन इसस पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB और खिलाड़ियों के बीच गृहयुद्ध जारी है. इस कलह की वजह डिजिटल राइट्स को बताया जा रहा है. जिसमें खिलाड़ी ब्रिकी के बड़े शेयर की मांग कर रहे हैं. यह वजह की PCB नए कॉन्ट्रैक्ट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने हस्ताक्षर नहीं ले पा रहा है. आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिरकार क्या है ये पूरा मामला?
PCB और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बीच गृहयुद्ध जारी?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB की ओर से हर साल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया जाता है. जिसमें बताया जाता है कि कौन-कौन खिलाड़ी PCB के सालाना अनुबंध में शामिल है. इस कॉन्ट्रैक्ट के जरिए खिलाड़ियों को सैलरी के रूप बोर्ड की ओर पैसा दिया जाता है. बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 30 जून को एक्सपायर हो चुका है. लेकिन पीसीबी अपनी टीम के खिलाड़ियों राजी नहीं कर सका है. इसकी मुख्य वजह डिजिटल राइट्स है. भारत की प्रतिष्ठित न्यूज एंजेसी PTI के अनुसार,
''प्लेयर्स का कहना है कि बाक़ी बोर्ड्स या तो प्लेयर्स के डिजिटल राइट्स/NFT की बिक्री में शामिल नहीं हैं. या फिर यहां से आने वाले रेवेन्यू की शेयरिंग का प्रॉपर एग्रीमेंट है. PCB अपने डिजिटल राइट्स सेल से प्लेयर्स को हिस्सा देती है लेकिन प्लेयर्स का मानना है कि यह काफ़ी नहीं है.''
Pakistani cricketers are hesitant to commit to long-term contracts with the PCB due to disagreements over digital rights. Despite expired contracts, the players haven't agreed to new ones, even as the squad is in Sri Lanka for the Afghanistan series and Asia Cup. -PTI pic.twitter.com/BHadYNtOfH
— VT (@vipinverse) August 19, 2023
ये मामला PCB के लिए बना गले की फांस
बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है. जहां 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इसके बाद एशिया कप खेला जाना है. जिसके कुछ मैच श्रीलंका में खेले जाने है. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी और PCB डिजिटल राइट को लेकर आमने-सामने है. इस पूरा मामला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए सरदर्द बना हुआ. यही कराण है PCB अपने सीनियर खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराने के लिए चापालूसी कर रहा है.