पाकिस्तानी गेंदबाज ने धोनी की टीम से डेब्यू कर गेंद से मचाई तबाही, कोलकाता के खिलाफ इतने विकेट लेकर चेन्नई को दिलाई बड़ी जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Pakistani bowler mohammad mohsin made his debut with Dhoni team

MS Dhoni: मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का आयोजन अमेरिका में हो चुका है, जिसमें कुल 6 टीमें अपन दम-खम दिखा रही है. 14 जुलाई को टेक्सास सुपर किंग्स बनाम लॉस एंजिल्स नाइट राइर्डस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम से खेल रहे एक पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने नीतीश राणा की टीम को धूल चटा दी और अपनी टीम टेक्सास सुपर किंग्स को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस मैच में टेक्सास सुपर किंग्स का ये घातक गेंदबाज़ लॉस एंजिल्स नाइट राइर्डस के बल्लेबाज़ों पर कहर बन कर टूटा.

MS Dhoni की टीम को दिलाई जीत

Mohammad Mohsin

दरअसल इस मैच में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे मोहम्मद मोहसिन ने कमाल का प्रदर्शन किया और एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम को जीत दिला दी. अब उनकी घातक गेंदबाजी चर्चा क विषय बनी हुई है. उन्होंने अपने 3 ओवर के स्पेल में केवल 8 रन देकर 4 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया. इस दौरान मोहम्मद मोहसिन ने किफायती गेंदबाज़ी की.  उन्होंने 2.70 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी करते हुए एमएस धोनी की टीम को जीत दिला दी.

टेक्सास सुपर किंग्स ने जीता मुकाबला

Mohammad Mohsin

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे. सुपर किंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए. उन्होंने 61 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स ने 181 रन बनाए थे. वहीं 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स नाइट राइर्डस ने 112 रन पर ही सिमट गई. नाइट राइर्डस की ओर से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसल ने बनाए. उन्होंने 34 गेंद में 55 रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स ने 69 रनों से अपने नाम कर लिया.

कैसा है MS Dhoni के गेंदबाज़ का करियर

Mohammad Mohsin

मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे एमएस धोनी (MS Dhoni) के गेंदबाज़ मोहम्मद मोहसिन पाकिस्तान के रहने वाले है. मोहम्मद मोहसिन ने पाकिस्तान की नेशनल टीम से डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद मोहसिन ने 7 फर्स्ट क्लास मैच में 8 विकेट चटकाएं हैं. इसके अलावा लिस्ट A  में भी उन्होंने 7 मैच खेलते हुए 8 विकेट को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

MS Dhoni Los Angeles Knight Riders MLC 2023 Texas Super Kings