इमाम की बल्लेबाज़ी के बाद, शाहीन-नसीम की गेंदबाज़ी ने बचाई पाकिस्तान की लाज, अपने ही घर में न्यूज़ीलेंड को हराकर गिरते पड़ते जीता पाक

author-image
Alsaba Zaya
New Update
इमाम की बल्लेबाज़ी के बाद, शाहीन-नसीम की गेंदबाज़ी ने बचाई पाकिस्तान की लाज, अपने ही घर में न्यूज़ीलेंड को हराकर गिरते पड़ते जीता पाक

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैच की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला नेशनल स्टोडियम कराची में खेला गया. मेहमान टीम  ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट खोकर 287 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने मुकाबला गवां दिया और पाकिस्तान इस सीरीज़ में 3-0 से आगे हो गई. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया और जमकर रन बनाए. जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

इमामुल हक ने दिया अहम योगदान

publive-image

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़  फखर जमान इस मैच में 26 गेंद में 19 रन के स्कोर पर आउट हुए. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया. उन्होंने 107 गेंद में 1 छक्का और 7 चौके की मदद से शानदार 90 रन बनाए. वहीं कप्तान बाबर आज़म ने भी 54 रन का योगदान दिया. इनके अलावा टीम के किसी भी खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं ठोका. इमाम उल हक की 90 रन की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.

मेहमान टीम की बल्लेबाज़ी निराशजनक

publive-image

गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड की टीम की बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन निराशजनक रहा. टॉम ब्लंडल और कोल मकौंची को छोड़ किसी भी बल्लेबाज़ ने बड़ी पारी नहीं खेली. सलामी बल्लेबाज़ विल यंग ने 31 गेंद में 33 रन की पारी खेली. डैरिल मिचेल ने 24 गेंद में 21 रन बनाए. कप्तान टॉम लेथम ने 60 गेंद में 45 रनो का योगदान दिया इसके अलावा मार्क चैपमैन13 और हेनरी निकल्स 1  रन कोल माकौंची ने 64 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं टॉम ब्लंडल ने 65 रनो का योगदान दिया.

शाहीन और नसीम की घातक गंदबाज़ी

publive-imageशाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की घातक गेंदबाज़ी के दम पर न्यूज़ीलैंड 261 रन पर ही सिमट गया और पाकिस्तान ने 26 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. शाहीन ने 9 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाज़ी की और 5.88 की इकॉनमी रेट के साथ 53 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं नसीम शाह ने भी अपने 8.1 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च कर 2 विकेट को अपने नाम किया. वहीं न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे जयादा विकेट मैट हेनरी ने लिए. उन्होंने 10 ओवर में 54 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: “मां के हाथ के खाने का कमाल है”, ईशान किशन ने जीता दिल, खोला बड़े-बड़े छक्के लगाने का राज, मां को दिया सारा श्रेय

PAK vs NZ