T20 World Cup 2021, PAK vs NAM: लगातार चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया पाकिस्तान, 45 रनों से नामिबिया को हराया

author-image
Sonam Gupta
New Update
ICC T20 World cup 2021: Harbhajan Singh ने भारतीय टीम को बताया पाकिस्तान से कही आगे, शोएब अख्तर ने उनके हाँ में मिलायी हाँ

T20 World Cup 2021 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नामिबिया (Pakistan vs Namibia) के बीच अबु धाबी के मैदान पर खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पाक ने 190 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामिबिया की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और 45 रनों से मैच हार गई। पाकिस्तान ने लगातार चौथी जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Pakistan ने चुनी बल्लेबाजी

pakistan

अबु धाबी के मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नामिबिया (Pakistan vs Namibia) के बीच खेले गए मुकाबले में जब सिक्का उछला, तो गिरा Pakistan के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप नामिबिया की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरी।

नामीबिया (प्लेइंग इलेवन): स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बेन शिकोंगो।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी।

Pakistan ने 190 रनों का लक्ष्य

pakistan pakistan

T20 World Cup 2021 में अपना चौथा मुकाबला खेलने उतरी Pakistan टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। Pakistan की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत की। कप्तान बाबर आजम 49 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

इसके बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका फखर जमान के रूप में लगा, जब वह 5 (5) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद हफीज के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई। जहां, रिजवान 79 *( 50) रनों और हफीज 32 (16) रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे। पाकिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ 2 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 189 रनों की साझेदारी हुई।

नामिबिया को 45 रनों से हराकर जीता पाकिस्तान

pakistan

Pakistan की टीम 190 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन दूसरे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा बैठी। मिचेल वान लिंगन 4 (2) रन पर हसन अली का शिकार हो गए। इसके बाद दूसरे ओपनर्स स्टीफन बार्ड 29 (29) रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। इसके बाद कप्तान गारहार्ड इरेसमस 15 (10) के स्कोर पर इमाद वसीम का शिकार हो गए।

फिर क्रेग विलिम्स 40 (37) के स्कोर पर खेल रहे थे और सेट हो चुके थे, तभी शादाब खान ने उन्हें आउट कर दिया और जेजे स्मित 2 (5) पर हारिस रॉफ के हाथों विकेट गंवा बैठे। आखिर में डेविड वीसे 43 (31) और जान निकोल 7 (7) के स्कोर पर नाबाद लौटे। मगर नामिबिया की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 144 रन तक ही पहुंच सकी और Pakistan की टीम ने 73 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करके पाकिस्तान की टीम ने अंतिम चार में जगह बना ली है। वहीं नामिबिया पहले से ही टॉप-4 की रेस से बाहर है।

babar azam Fakhar Zaman Mohammad Rizwan