टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पाकिस्तान के लिए शुरूआत काफी निराशाजनक रही है. दोबार कप्तान बने बाबर आजम की कप्तानी में 2 मैचे खेले गए. दोनों ही मैचों में पाक टीम को बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत के खिलाफ 9 जून को खेले गए मैच में पाकिस्तान 120 रन नहीं बना सकी.
इससे पहले अमेरिका (USA) ने सुपर ओवर में बुरी तरह से धूल चटा दी. जिसके बाद पाक फैंस का गुस्सा फुट पड़ा और बाबर सेना को जमकर बुरी भली सुनाई. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अमेरिका से हारने की वजह से?
T20 World Cup 2024 में USA से हारी थी पाक टीम
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मेट में ICC रैंकिंग में छठें स्थान पर है.
- जबकि अमेरिका क्रिकट टीम (USA) पहली बार टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा ले रही है.
- अमेरिका टी20 फॉर्मेट में 16वें स्थान पर है. दोनों टीमों की तुलना कहीं से कहीं तक नहीं बनती है.
- उन सब के बावजूद भी अमेरिका ने पाकिस्तान की हवा टाइट कर दी. पहले 20 ओवरो में 159 रन नहीं बनाने दिए.
- उसके बाद सुपर ओवर में 17 रन बनाकर पाकिस्तान को शिकस्त ही नहीं उन्हें पूरी दुनिया के सामने जलील कर दिया
- पाकिस्तान को अमेरिका से मिली हार फैंस पचा नहीं पाए और तरह-तरह के इल्जामात बाबर एंड कंपनी पर लगाए गए.
'IMF की एक शर्त थी, पाक टीम को अमेरिका से हारना है''
- पाकिस्तान क्रिकट टीम के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. इसके अलावा मुल्क भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है.
- पाकिस्तान सरकार का बाल-बाल कर्जे में डूबा हुई है. महंगाई सातवें आसमान पर है. खाने पीने की चीजों के रेट काफी हाई है.
- पाकिस्तान सरकार मुल्क को गुरबत से निकालने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज पर कर्ज लिए जा रही है
- बता दें कि IMF संयुक्त राष्ट्र की एक प्रमुख वित्तीय एजेंसी है जो मुश्किल समय में देशों को बयाज पर पैसा मुहैया कराती है.
- अमेरिका से हारने के बाद सोशल मीडिया पर एक विडियो सामने आया है. जिसमें बताया गया कि पाकिस्तान टीम को अमेरिका से मजबूरन क्यों हारना पड़ा!
''वो कारण तो आप सबको पता होगा कि हमारी IMF से बातचीत चल रही है. उनकी एक शर्त ये भी थी कि आपको (पाकिस्तान) क्रिकेट मैच में अमेरिका से हारना होगा तो हम इसलिए हार गए.''
Shahid Afridi #INDvsPAK
— Zaib (@z_u_bair) June 11, 2024
--
Match jeetna Pakistan ki foreign policy k khilaf he in halat men. USA-India ko khus krne k lie Pakistan k pas yhi rehgya tha. Pakistan k pas $s bilkul ni hen. Don't #SavePakistanCricket This time save Pakistan only now by #ReleaseImranKham .😂😅 pic.twitter.com/ARZxNE6Zu9