पाकिस्तान दौरे पर गई न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से रद्द की सीरीज, अब खतरे में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलियाई सीरीज

author-image
Sonam Gupta
New Update
pakistan

Pakistan दौरे पर गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से ODI सीरीज के शुरु होने से आधे घंटे पहले सीरीज को रद्द कर दिया गया। क्रिकेट न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों के चलते ये कदम उठाया और खिलाड़ी वापसी करने की तैयारी करने लगे हैं। इस सीरीज के कैंसिल होने से PCB को नुकसान तो उठाना ही पड़ रहा है। साथ ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा भी अब संदेह में आ गया है, क्योंकि कोई भी बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहेगा।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का Pakistan का दौरा संदेह में

Pakistan

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान जाकर सीरीज बिना खेले घर वापसी करना। वाकई ये Pakistan क्रिकेट बोर्ड के लिए शर्मिंदगी की बात है। लिमिटेड ओवर कप्तान बाबर आजम ने भी इसपर निराशा व्यक्त की है। लेकिन अब क्रिकेट न्यूजीलैंड द्वारा उठाए इस कदम से आगे होने वाले पाकिस्तान दौरे पर भी असर दिख सकता है।

दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अक्टूबर में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज स्थगित होने के बाद से इंग्लिश टीम के दौरे पर भी सवाल खड़े हाे गए हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान का दौरा करना है। टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 के मुकाबले खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1998 में बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

सालों बाद बहाल हुआ है पाकिस्तान में क्रिकेट

Pakistan दौरे पर 2009 में आई श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला हो गया था। जिसके बाद सालों तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया, क्योंकि कोई भी टीम वहां दौरा करने के लिए राजी नहीं थी।

2015 में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान का दाैरा किया था। हालांकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सालों से पाकिस्तान का दाैरा नहीं किया है। पाकिस्तान ने यूएई में कई सीरीज आयोजित की। 2019 में लंबे वक्त बाद टेस्ट क्रिकेट ने पाकिस्तान की सरजमीं पर वापसी की थी।

आईपीएल टीमों की चिंता हो सकती है खत्म

pakistan

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2021 के यूएई लेग में हिस्सा लेने वाले अपने खिलाड़ियों को 9 अक्टूबर तक देश पहुंचने को कहा था। क्योंकि उसे पाकिस्तान से 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी थी। लेकिन न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने के बाद इंग्लैंड सीरीज भी संदेह में आ गई है, क्योंकि बोर्ड अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहेगा।

कहीं ना कहीं ये आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए राहत की बात साबित हो सकती है। यदि इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा नहीं होता है, तो आईपीएल में हिस्सा लेने वाले तमाम इंग्लिश खिलाड़ी प्लेऑफ में हिस्सा ले सकेंगे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' आईपीएल 2021