बाबर आजम की वजह से खत्म हुआ इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, इस वजह से अचानक किया संन्यास का ऐलान

Published - 25 Nov 2023, 05:18 AM

babar azam

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा। टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद ही खराब रहा, जिसके बाद धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम को कप्तानी के पद से इस्तीफा देना पड़ा। इससे पहले मोर्ने मोर्कल ने गेंदबाजी के कोच के पद का त्याग किया था। जहां अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए सही उम्मीदवार की तलाश कर रहा था, वहीं अब उसकी मुश्किलें और बढ़ गई है। टीम (Pakistan Team) के एक धाकड़ खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Pakistan Team को इस खिलाड़ी ने संन्यास लेकर दिया झटका

Pakistan Team

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) पर एक के बाद एक गाज गिरती नजर आ रही है। बाबर आजम के कप्तानी और मोर्ने मोर्कल के गेंदबाजी के पद से इस्तीफा दे देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़े पैमाने पर टीम में बदलाव किए। इसी बीच पाकिस्तान टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को 34 साल के बाएं हाथ के स्पिन-ऑलराउंडर इमाद वसीम ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी।

"उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वो इस फैसले के बारे में सोच रहे थे और इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का यही सही समय है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और फैंस का धन्यवाद दिया और कहा कि पाकिस्तान के लिए खेलकर उनका सपना पूरा हो गया।"

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

लंबे समय से नहीं मिल रही थी Pakistan Team में जगह

Pakistan Team

इमाद वसीम को लंबे समय से पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) में जगह नहीं मिल रही थी। साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने 55 एकदिवसीय और 66 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे 44 विकेट और टी20 में 65 विकेट झटकाई है। दूसरी ओर, बल्लेबाजी करते हुए इमाद वसीम के बल्ले से वनडे में 986 रन और टी20 में 486 रन निकले हैं। इमाद वसीम ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वह दुनियाभर की टी20 और टी10 लीग में हिस्सा लेते रहते हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team babar azam Imad Wasim
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर