पाकिस्तान टीम (Pakistan Team Tour Sri Lanka) को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है. लेकिन, उससे पहले एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस दौरे पर होने वाली सीरीज में बड़ा बदलाव किया गया है. दोनों टीमों (Pakistan Team vs Sri Lanka) के बीच सिर्फ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वहीं वनडे श्रृंखला को रद्द कर दिया गया. क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
श्रीलंका दौरे से पहले पाकिस्तान टीम को लगा झटका
दरअसल पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) और श्रीलंका के बीच इस दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अलावा वनडे सीरीज भी खेली जानी थी. लेकिन, लंकाई क्रिकेट के काफी रिक्वेस्ट करने वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया है. अभी तक टेस्ट श्रृंखला के शेड्यूल का भी ऐलान नहीं किया गया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के फ्यूचर टूर प्लान (एफटीपी) की माने तो इस सीरीज में पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होनी थी. लेकिन, इस एकदिवसीय श्रृंखला को वर्ल्ड सुपर लीग में शामिल नहीं किया गया था. इसलिए दोनों देशों के बोर्ड ने इसे रद्द करने पर सहमति जताई है. इस सिलसिले में खुद श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ ऐश्ली सिल्वा ने क्रिकइंफो को जानकारी दी है.
क्रिकेट के लगातार बिजी शेड्यूल की वजह से रद्द की गई वनडे सीरीज!
पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ने से पहले जून में श्रीलंका क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है. इसके बाद जुलाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टेस्ट सीरीज में सामना करना है. इस घरेलू सीरीज के खत्म होते ही लंकाई खिलाड़ियों को अगस्त में लंका प्रीमियर लीग में भी हिस्सा बनना है. सितंबर में एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन है.
इसलिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाफ रद्द की गई वनडे सीरीज को खिलाड़ियों को होने वाली थकान से जोड़ा जा रहा है. माना जा रहा है कि लगातार क्रिकेट के बिजी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इसे रद्द करने का फैसला किया. इससे पहले दोनों टीमों का साल 2019 में टेस्ट सीरीज में आमना-सामना हुआ था. 2009 के लाहौर हमले के बाद यह किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम का पहला पाकिस्तान दौरा था, जिसे पाक ने 1-0 से अपने नाम कर लिया था.