VIDEO: जश्न मनाते हुए बुरी तरह गिर पड़ी Pakistan Team, अब सोशल मीडिया पर फैंस ले रहे हैं जमकर मजे

Published - 03 Apr 2022, 12:13 PM | Updated - 20 Aug 2025, 02:39 PM

Pakistan team fell badly while celebrating- see Video

मेहमान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने शानदार वापसी करते हुए 2-1 से इस श्रृंखला पर जीत दर्ज की है. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में इस वनडे सीरीज पर जीत दर्ज कर खिलाड़ी जश्न मना रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ी जश्न मनाते-मनाते नीचे गिर पड़े. अब इसी वाकया घटना का एक वीडियो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

20 साल बाद मिली वनडे सीरीज में जीत के बाद भी पाक टीम का उड़ रहा मजाक

 pakistan win celebration against australia turned fail due to cheap prop

दरअसल पहले वनडे मैच में मिली करारी हार के बाद बाबर आजम की टीम ने ना सिर्फ जोरदार वापसी की बल्कि 2-1 से श्रृंखला भी जीतने में सफल रही. इस वनडे सीरीज में इमाम उल हक (Imam ul Haq) और कप्तान बाबर आज़म ने बल्ले से कमाल का प्रदर्श किया. इन दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ही पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) तीन मैचों की वनडे सीरीज पर विजय पा सकी. तीसरे मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत के लिए मेजबान टीम के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में उतरी बाबर की टीम ने इस मुकाबले को महज 37.5 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत लिया. जाहिर सी बात है कि मेजबान टीम के लिए जीत बेहद खास रही. क्योंकि पूरे 20 साल बाद ऐसा देखने को मिला है जब पाक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में जीत हासिल की है.

जश्न में डूबे खिलाड़ी विनर बोर्ड के साथ नीचे गिरे

 Pakistan team Players fell badly while celebrating

हालांकि इस शानदार जीत के बाद पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा कारनामा भी कर दिया जिसके लिए उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. 20 साल मिली इस जीत के साथ तो जश्न बनता था. लेकिन, इसकी वजह से टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ेगा ये तो शायद खिलाड़ियों ने भी नहीं सोचा था. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत का मेजबान खिलाड़ी विजेता ट्रॉफी के साथ खुशी से जश्न मना रहे थे.

सभी खिलाड़ी जश्न में इस कदर डूब गए थे कई खिलाड़ी विनर बोर्ड समेत धड़ाम से गिर गए. इस दौरान अच्छी बात ये रही कि कुछ घटा नहीं घटी और सभी खिलाड़ी वापस खड़े हो गए. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने इसे वायरल करना शुरू कर दिया. फैंस फिर से बाबर आज़म की पूरी टीम का मजाक बना रहे हैं. कई फैंस ने तो ये तक कह दिया कि सस्ते काम करोगे तो ऐसा ही होगा. वहीं कई फैंस इस वीडियो पर जमकर मीम्स साझा कर रहे हैं.

Tagged:

PAK vs AUS 3rd ODI 2022 Pakistan Champions One-Day Cup