IND vs PAK: भारत 'ए' बनाम पाकिस्तान ए के बीच खेले इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मोर्चों पर निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारत के हाथो हार लगी। टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान 'ए' से 128 रनों से भारत a को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि जीत के बाद पाक खिलाड़ी घमंड में चूर नजर आय। इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमे पाकिस्तान के सुफियान मुकीम भारत को गाली देते हुए दिखाई दे रहे है।
IND vs PAK मैच में पाकिस्तान ने भारत पर दबाव बनाया
दरसअल भारत 'ए' बनाम पाकिस्तान ए (IND vs PAK) के बीच इमर्जिंग एशिया कप फाइनल मैच रविवार को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। ये लड़ाई बिल्कुल एकतरफा थी। पाकिस्तान के सईम अयूब-साहिबजादा फरहान ने 121 रन के साथ ओपनिंग की। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट पर 187 रन पर रोक। हालांकि, तैय्यब ताहिर ने निचले बल्लेबाजों के साथ मिलकर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर दिया। पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 352 रन बनाकर भारतीयों पर दबाव बनाया।
पाकिस्तान के सुफियान मुकीम ने टीम इंडिया के कहे अभद्र शब्द
भारत 'ए' बनाम पाकिस्तान ए (IND vs PAK)के बीच खेले गए इस मैच में पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी 40 ओवर में 224 रन पर समाप्त हुई. भारत की ओर से सिर्फ अभिषेक शर्मा ही अर्धशतक लगा सके। बाकी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजसुफियान मुकीम जीत के घमंड में नजर आए।
दरसअल वह इस दौरान टीम इंडिया को गाली देते दिखाई दिए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो को आप नीचे देख सकते है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सरेआम भारतीय खिलाड़ियों को गाली देते दिखाई दे रहे है।
यहां देखें वीडियो
Ben Stokes pic.twitter.com/NFNodgWwIa
— MÖÊ 🕸️ (@MOEWHU) July 23, 2023
IND vs PAK मैच में सुफियान मुकीम ने 3 विकेट चटकाय
अगर हम भारत 'ए' बनाम पाकिस्तान ए (IND vs PAK) के बीच खेले गए मैच में सुफियान मुकीम की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट लिए। सुफियान मुकीम ने हर्षित राणा मानव सुथार और आरएस हंगरगेकर के विकेट लिए।
इसके अलावा भारत की बल्लेबाजी की बात करे तो भारत की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन साई सुदर्शन के आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते गए. यश ढुल और अभिषेक शर्मा ने पारी को बचाने की कोशिश की। लेकिन पाकिस्तान के स्पिनरों ने मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया ।
ये भी पढ़ें : विराट कोहली को रन बनाता देख रोहित शर्मा को हुई जलन! वेस्टइंडीज में शर्मनाक हरकत से मचाई सनसनी