एशिया कप 2023 से बाहर हुई पाकिस्तान! अब ये 2 टीमे खेलेंगी फाइनल मैच, चौंकाने वाली वजह आई सामने
Published - 13 Sep 2023, 11:58 AM

Table of Contents
PAK vs SL: एशिया कप 2023 का सुपर 4 में मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका (PAK vs SL)के बीच खेला जाएगा. मुकाबला 14 सितंबर को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो यो मरो का होने वाला है, क्योंकि फाइनल में प्रवेश करने के लिए दोंनों टीमों के लिए जीत बहुज ज़रूरी है. हालांकि बारिश की वजह से मुकाबला रद्द होता है तो पाकिस्तान को इसका खामियाज़ भुगतना पड़ सकता है, चूंकि रन रेट के हिसाब से श्रीलंका का पलड़ा भारी है. ऐसे में 15 सितंबर को कोलंबो का मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं इस लेख में.
PAK vs SL: मौसम रिपोर्ट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/r.premadasa-stadium-colombo-weather-report-14th-september.png)
14 सितंबर को पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जीतने वाली टीम फाइनल में भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी. वहीं कोलंबों के मौसम की बात करें तो मौसम बिलकुल सुहाना रहने वाला है. वेदर रिपोर्ट्स के अनुसार कोलंबों का तापमान 25 से 28 डिग्री रहने वाला है. 14 सिंतबर को बारिश की संभावना 100 प्रतिशत है, जो पाकिस्तान के लिहाज़ से अच्छा संकेत नहीं है.
नमी 82 प्रतिशत और हवा की रफतार 18 किलोमिटर प्रतिघंटा के हिसाब से चलने वाली है. मौसम रिपोर्ट्स के अनुसार मैच में बारिश की दखलअंदाज़ी हो सकती है. अगर मैच में बारिश होती है तो इस लिहाज़ से पाकिस्तान की एशिया कप 2023 से छुट्टी हो सकती है और श्रीलंका फाइनल में प्रवेश कर सकती है.
PAK vs SL: हेड टू हेड
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक 155 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमे पाकिस्तान की टीम ने 92 मैच अपने नाम किया है, वहीं श्रीलंका ने 58 मैच जीता है. 1 मैच ड्रा रहा है, जबकि 4 मैच का रद्द हुए हैं. आंकड़ों के हिसाब से पाकिस्तान का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है.
PAK vs SL: पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज़ दहानी,जमाल खान.
PAK vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेल्लालागे, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
Pakistan Cricket Team asia cup 2023 Sri Lanka Cricket team Asia Cup 2023 Final PAK vs SL