एशिया कप 2023: आने वाले सितंबर माह में एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान कर रहा है. वहीं बीसीसीआई सचिव जयशाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारत किसी भी हाल में एशिया कप के लिए रवाना नहीं होगा. पाकिस्तान और भारत के राजनैतिक मतभेद के कारण दोनों देश के क्रिकेट प्रेमी के लिए बुरी खबर हो सकती है. हालांकि अब पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आ रही है।
एशिया कप 2023 से बाहर होगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान किसी भी हाल में एशिया कप 2023 का आयोजन अपने ही घर में कराना चाहता है और वह दूसरे देश में टूर्नामेंट के आयोजन के लिए किसी भी कीमत पर कराने के लिए तैयार नहीं है. अब ऐसा लग रहा है कि एशिया कप 2023 पूरी तरह से रद्द भी हो सकता है. गौरतलब है कि चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन भी पाकिस्तान में होने वाला है ऐसे में इस टूर्नामेंट का आयोजन पर भी खतरा मंडरा सकता है.
वहीं नजम सेठी इस मसले को जल्द से जल्द हल कराना चाहते हैं. दूसरी ओर यूएई और श्रीलंका एशिया कप का आयोजन करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले कुछ महीने में एशिया कप के वेन्यू को लेकर एक बड़ा अपडेट आ सकते है.
बड़ी खबर: एशिया कप पर पाकिस्तान को लग सकता है तगड़ा झटका, पांच देशों के साथ नए टूर्नामेंट की तैयारी में बीसीसीआईhttps://t.co/187a5sNzn8@BCCI @TheRealPCB #AsiaCup2023 pic.twitter.com/uAft5AC91j
— Sports Tak (@sports_tak) May 1, 2023
जयशाह ने किया था इनकार
दरअसल एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी कुछ दिन पहले एशिया कप को लेकर मीटिंग में शामिल हुए थे. जहां पर नजम ने कहा था कि भारत चाहे तो अपने एशिया कप के मैच न्यू़ट्रल वेन्यू पर खेल सकता है, हालांकि जय शाह ने भारत पहुंचते ही अपने एक बयान में न्यूट्रल वेन्यू पर भी खेलने से मना कर दिया. जय शाह ने कहा था कि वह बाकी देशों की राय भी जानना चाहते हैं.
जय शाह की बातो से यह साफ हो गया कि वह पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन नहीं देखना चाहते हैं. ऐसे में एक ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इन पांच देशों के साथ टूर्नामेंट खेल सकती है.
बड़ी खबर: एशिया कप पर पाकिस्तान को लग सकता है तगड़ा झटका, पांच देशों के साथ नए टूर्नामेंट की तैयारी में बीसीसीआईhttps://t.co/187a5sNzn8@BCCI @TheRealPCB #AsiaCup2023 pic.twitter.com/uAft5AC91j
— Sports Tak (@sports_tak) May 1, 2023
पांच देशों के बीच हो सकता है टूर्नामेंट
एशिया कप को आने वाले विश्व कप 2023 से पहले खत्म करना है अगर एशिया कप 2023 रद्द होता है तो बीसीसीआई पांच देशों के साथ एक टूर्नामेंट का आयोजन कर सकती है. जिसमें मुख्य रूप से पांच देश शामिल होंगे. इन देशों में श्रीलंका, बंग्लादेश, आफगानिस्तान, यूएई, और भारत शामिल होने की संभावना है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पाकिस्तान का आखिरी बार दौरा साल 2008 में किया था इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच घरेलू सीरीज़ का आयोजन होना बंद हो गया.