विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का आयोजन भारत में किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए 9 देश भारत आ चुके हैं. भारत आने वाली टीमों में पाकिस्तान भी रही, जिसका शानदार स्वागत भी किया गया. 27 सितंबर को पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट पर पहुंची, जहां पर इन खिलाड़ियों का दीदार करने के लिए फैंस की भीड़ हज़ारों की संख्या में उमड़ पड़ी. पाकिस्तानी खिलाड़ी हैदराबाद में ही कुछ दिनों तक रूकेंगे. ऐसे में इन खिलाड़ियों को रुकने के लिए शानदार होटल की व्यवस्था की गई है. इस होटल के किराये आपको चौंका सकते हैं.
हैरान कर देने वाला होटल का किराया
दरअसल पाकिस्तानी टीम हैदराबाद के पार्क हयात होटल में रुकी है. इस होटल को शहर की ही नहीं बल्कि भारत के सबसे बेस्ट होटल में से एक बताया जाता है. हालांकि पाकिस्तान टीम के अपने पंसीदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए इस होटल से लगातार वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि इन होटल में रुकने का एक दिन का किराया 15 से 20 हज़ार रुपये हैं. पार्क हयात में आपको बेहतरीन कमरों के साथ जिम स्पा, स्विमिंग पूल जैसी सारी सुविधाएँ मौजूद हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी भी होटल का लुत्फ लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
6 तारीख से आगाज़ करेगी पाकिस्तान
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)की शुरुआत तो 5 अक्टूबर से होने जा रही है. लेकिन इससे पहले सभी टीमें एक दूसरे के साथ वार्म-अप मुकाबले खेल रही है. 29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच हैदराबाद में वार्म-अप मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं पाकिस्तान विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर से करेगी, जहां उसका समाना नीदरलैंड से होगा.
World Cup 2023 के लिए ऐसा है पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शादाब खान ने पाकिस्तान से की गद्दारी, बाबर-शाहीन नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को बताया बेस्ट प्लेयर