Pakistan team can qualify for the semi-finals of World Cup 2023 by all out England for 13 runs

9 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 41 वां मैच खेला गया. मैच में जीत न्यूजीलैंड को मिली, हारा श्रीलंका लेकिन सबसे ज्यादा मायूसी अगर किसी टीम को हुई तो वो थी पाकिस्तान. न्यूजीलैंड को जीत के लिए श्रीलंका ने 172 का लक्ष्य दिया था जिसे कीवी टीम ने 160 गेंद पर पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया औरसेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. श्रीलंका की हार के साथ ही पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है. हालांकि कुछ असंभव समीकरण हैं जो अगर संभव होते हैं तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मौका बन सकता है. आईए देखते हैं उन समीकरणों को…

क्या 13 रन पर ऑलआउट हो जाएगी ये टीम?

Pakistan Cricket team (5)
Pakistan Cricket team

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) सेमीफाइनल तक पहुँचने के लिए जो समीकरण सामने आ रहे हैं वो खुद बाबर आजम एंड कंपनी के भी समझ से बाहर होगा. इससे ज्यादा हैरानी की बात इस टीम के लिए उस समीकरण को सही साबित करना होगा. क्योंकि जितने भी सिनेरियो बन रहे हैं वो असंभव हैं. पहले समीकरण पर गौर करें तो अगर 11 तारीख को होने वाले मैच में पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बना दे और इंग्लैंड को सिर्फ 13 रन पर समेट दे तो वो सेमीफाइनल में पहुँच सकती है. जो कि इंग्लिश जैसी टीम को महज 13 रन पर ऑलआउट कर पाना पाक के लिए नाको तले चने चबाने के बराबर है.

कुछ इस तरह से हैं बाकी समीकरण

Pakistan Cricket team (3)
Pakistan Cricket team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के और समीकरणों पर गौर करें तो अगर पाकिस्तान 300 रन बनाकर इंग्लैंड को 13 रन पर समेटे, 400 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 112 रन पर समेटे, 450 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 162 रन पर समेटे, 500 रन बनाते हुए इंग्लैंड को 211 रन पर समेटे तो सेमीफाइनल में पहुँच सकती है. हालांकि ये सारे समीकरण असंभव हैं और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को मान लेना चाहिए के वो विश्व कप से बाहर हो चुका है.

विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन

Shaheen Afridi-Babar Azam
Shaheen Afridi-Babar Azam

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने प्रदर्शन से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने करोड़ों फैंस को निराश किया है. बल्लेबाजी, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण या फिर कप्तानी टीम ने बेहद निराश किया है. पाकिस्तान 8 मैचों में सिर्फ 4 जीत हासिल कर सकी है. नीदरलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों पर जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान को पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ डीएलएस विधि से अच्छी जीत मिली थी लेकिन उसका रन रेट अभी भी बहुत खराब है. यही वजह है कि पाकिस्तान अगर इंग्लैंड पर जीत भी हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के बराबर 10 अंक हासिल कर ले तो भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ही जाएगी.

ये भी पढ़ें- 1 ही दिन में पाकिस्तान को लगे 2 बड़े झटके, कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं रहे पड़ोसी, वर्ल्ड कप के बीच बड़ा उलटफेर