SRH vs GT: सीजन के आखिरी मैच में जीतकर विदा लेना चाहेंगे गिल, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे बाहर, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

Published - 15 May 2024, 11:46 AM

Probable playing eleven of Gujarat Titans against Sunrisers Hyderabad in SRH vs GT IPL 2024

SRH vs GT: गुजरात टाइंटस का पिछला मैच 13 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ था, लेकिन बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया. मैच रद्द होने की वजह से जीटी का प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना लगभग खत्म हो गया. गुजरात लीग का आखिरी मुकाबला 15 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम में होना है. ऐसे में हैदराबाद को हराना जीटी के लिए मुश्किल टास्क होने वाला है. गुजरात सीज़न के आखिरी मुकाबले को जीतने का भरपूर प्रयास करेगी. ऐसे में एसआरएच के खिलाफ जीटी की प्लेइंग इलवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.

SRH vs GT: मिल चुकी है नई सलामी जोड़ी

  • आईपीएल 2024 में ज्यादातर पारी की शुरुआत शुभमन गिल, और ऋद्धिमान साहा ने की है. हालांकि साहा अब तक खेले गए मुकाबले में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं.
  • ऐसे में सीएसके के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था और पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी निभाई थी.
  • सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन बनाए थे, जबकि गिल ने 55 गेंद में 104 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में एसआरएच के खिलाफ दोनों की जोड़ी नज़र आने की संभावनाएं अधिक हैं.

मिडिल ऑर्डर में इन बल्लेबाज़ों को मौका

  • तीसरे नंबर पर शाहरुख खान को मौका मिलने की उम्मीद है. शाहरुख भी फॉर्म में लौट चुके हैं. आरसबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शाहरुख ने 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी.
  • इसके अलावा डेविड मिलर पर नंबर की ज़िम्मेदारी दी जाएगी. मिलर अब तक खेले गए 9 मैच में 35 की औसत के साथ 210 रनों को अपने नाम कर चुके हैं.
  • लोअर मिडिल ऑर्डर का ज़िम्मा मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया और राशिद खान के कंधो पर होने वाला है. वेड को अब तक आईपीएल 2024 में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. इसके अलावा राहुल तेवतिया ने इस सीज़न 12 मैच की 145.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 188 रन बनाए हैं.

गेंदबाज़ी अक्रामण में ये नाम शामिल

  • बतौर फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान और नूर अहमद को शामिल किया जाएगा. राशिद ने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे.
  • इसके अलावा तेज़ गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव, मोहित शर्मा और संदीप वॉरियर को अंतिम एकादश में शामिल होने की उम्मीद है. मोहित ने सीएसके के खिलाफ भी धमाकेदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे.
  • वहीं कार्तिक त्यागी को बाहर किया जा सकता है. वे सीएसके के खिलाफ खासा महंगे साबत हुए थे. त्यागी ने 4 ओवर में 51 रन लुटाए थे और एक भी सफलता हासिल नहीं की थी.

एसआरएच के खिलाफ जीटी की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, संदीप वॉरियर.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा, बताया कितने साल और खेलेंगे क्रिकेट, बोले- ‘अभी तो छाप छोड़नी है..’

Tagged:

shubman gill IPL 2024 GT VS SRH SRH vs GT