Pakistan Team: वुमन वर्ल्ड कप 2022 का 20वां मैच सोमवार को न्यूजीलैंड के सेडॉन पार्क स्टेडियम में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (Pakistan Team) के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है, वहीं सोमवार 21 मार्च को खेले गए महिला विश्व कप 2022 (Women's World Cup 2022) के 20वें लीग मैच में पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज को हरा दिया। पाकिस्तान की जीत से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो गई है।
WWC 2022: Pakistan Team की जीत से Team India को हुआ फायदा
पाकिस्तान की टीम ने सोमवार 21 मार्च को खेले गए वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 20वें लीग मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम के पास सेमीफाइनल की दौड़ में महज चंद फीसदी संभावनाएं हैं। पाकिस्तान की इस जीत से भारतीय टीम को फायदा हुआ है, क्योंकि टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी आसान हो गई है। अगर भारतीय टीम अपने अगले दो मैचों में जीत जाती है तो वह महिला विश्व कप 2022 सेमीफाइनल में आसानी से जगह बना लेगी।
ऐसा रहा विंडीज़ टीम का प्रदर्शन
बारिश के कारण सोमवार को न्यूजीलैंड में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मैच 20-20 ओवर का था।वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए निदा डार ने चार विकेट लिए। वेस्टइंडीज की ओर से डिएंड्रा डॉटिन ने 27 और स्टेफनी टेलर ने 18 रन की पारी खेली। वहीं एफी फ्लेचर ने विंडीज़ के लिए 12 रनों की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
Pakistan Team ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
अगर पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो 90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर मुनिबा अली ने 37 रन बनाए और फिर बाकी का काम कप्तान बिस्माह मारूफ ने ओमैमा सोहेल के साथ मिलकर पूरा किया। मारूफ ने 29 गेंदों में 20 और सोहेल ने 27 गेंदों में 22 रन बनाकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई। पाकिस्तान की टीम अभी भी पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है, लेकिन टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर नहीं हुई है।