Asia Cup 2023: एशिया कप के आयोजन को लेकर जिद पर अड़े पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा है. बीसीसीआई द्वारा सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद पाकिस्तान ने एशिया कप (Asia Cup 2023) को हाईब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव दिया था लेकिन अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल को तीन देशों ने अस्वीकार कर दिया है. इन तीन देशों में भारत नहीं है. आईए देखते हैं किन देशों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के हाईब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को ठुकराया है.
इन तीनों देशों ने ठुकराया हाईब्रिड मॉडल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम की वजह से एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन हाईब्रिड मॉडल में करने का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को दिया था. एशियन क्रिकेट के काउंसिल द्वारा इस मुद्दे पर किसी निर्णय के पहले ही श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. एशिया कप के आयोजन का मंसूबा पाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए ये बड़ा झटका है. आईए जानते हैं कि पाकिस्तान का अगला कदम क्या हो सकता है?
न्यूट्रल वेन्यू पर करे आयोजन
श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा हाईब्रिड मॉडल के इनकार के बाद पाकिस्तान अगर एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन चाहता है तो उसके पास सिर्फ एक ही रास्ता है और वो ये है कि एशिया कप 2023 का आयोजन वो किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करे. जिसके लिए भारत सहित सभी देश सहमत हैं.
ये है दूसरा रास्ता
अगर पाकिस्तान एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं करना चाहता तो उसके बाद उसके पास सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है खुद इस टूर्नामेंट से अलग कर लेना. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी भी कह चुके हैं कि अगर पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल पर सहमति नहीं बनती है तो फिर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से हट जाएगा. बता दें कि 1990-91 में भारत की मेजबानी में हुए एशिया कप में भी पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया था.