थूक के चाटने को तैयार पाकिस्तान, एंडी पायक्रॉफ्ट को न हटाने के बावजूद एशिया कप में आगे के मैच खेलने को राजी टीम

Published - 17 Sep 2025, 09:30 AM | Updated - 17 Sep 2025, 09:39 AM

Pakistan

Pakistan : एशिया कप 2025 के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग के बावजूद नहीं माने जाने के बाद अब पाकिस्तान टूर्नामेंट के बाकी मैच खेलने पर विचार कर रहा है।

किसी मुद्दे को बढ़ाकर चुपके से मान जाने को पाकिस्तान (Pakistan) की आदत के तौर पर देखा जा रहा है। प्रशंसक भी कह रहे हैं कि शुरुआती कड़े विरोध के बाद पाकिस्तान का यू-टर्न उसकी बौखलाहट और हताशा को दर्शाता है। क्या है पूरा मामला और पाक ने कैसे यू-टर्न मारा है, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...?

एशिया कप विवाद में Pakistan का यू-टर्न

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में मैदान के अंदर और बाहर काफी ड्रामा देखने को मिला है, और पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी नियुक्त करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी, यहां तक कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे टूर्नामेंट से हटने तक की बात कह चुके थे।

पीसीबी अधिकारियों ने पाइक्रॉफ्ट की उपस्थिति को "अस्वीकार्य" बताया और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) पर पाकिस्तान की चिंताओं के प्रति "असंवेदनशील" होने का आरोप लगाया। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) एशिया कप 2025 में आगे के मुकाबलों को खेलने पर विचार कर रहा है। इस रिपोर्ट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है, और कई लोग इसे स्पष्ट यू-टर्न कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ICC ने ठुकराई PCB की मांग, अपने वचननुसार एशिया कप से पाकिस्तान बाहर, ये चार टीम खेलेगी अब सुपर-4 मुकाबले

बवाल करने के बावजूद खेलने को तैयार पाकिस्तान

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के एशिया कप के बॉयकाट करने की चेतावनी के बाद हर ओर यही चर्चा हो रही थी कि शायद अब पाक टीम स्वदेश लौट जाएगी। लेकिन अभी इस मसले में कुछ मसाला बाकी है, क्योंकि अब सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) टीम ने अपना मन बदल लिया है और टूर्नामेंट के आगे के मैचों में भी खेलने को सहमत दिख रहा है।

हालांकि पाकिस्तान टीम की ओर से अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह माना जा रहा है कि अगर टीम को प्रतियोगिता को छोड़ना होता को दो दिन पहले हुए मैच के बाद अब तक वो दुबई में ना टिकी रहती। इन सब इशारों और हालातों को देखकर लगता है कि मीडिया की रिपोर्ट में कुछ तो सच्चाई है। लेकिन जब तक पीसीबी की ओर से कुछ नहीं कहा जाता, बाकि सब संभावनाएं ही हैं।

सूत्रों का कहना है कि बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने आगे खेलने पर सहमति जताने से पहले, हटने के जोखिमों- जिसमें वित्तीय नुकसान, प्रतिष्ठा को नुकसान और एसीसी की ओर से संभावित प्रतिबंध नियम शामिल हैं का आंकलन किया है। पीसीबी के एक अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया, "हम निष्पक्षता से कभी समझौता नहीं करेंगे, लेकिन पाकिस्तान की भागीदारी हमारे प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है।"

इस बीच, बीसीसीआई ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देने में कोई समय बर्बाद नहीं किया। हालांकि पहले ही संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया ने पीसीबी की आपत्तियों को बेवजह का नाटक बताते हुए कहा था कि "उन्हें बोलते रहने दीजिए। हमारा ध्यान केवल क्रिकेट और मैच जीतने पर है।"

ड्रामा कर अपनी तरफ ध्यान खींचने में पाकिस्तान रही है नंबर-1

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह कोई नई बात नहीं है, जिस पर अक्सर बड़े टूर्नामेंटों के दौरान अनावश्यक विवाद पैदा करने का आरोप लगता रहा है। आलोचकों का तर्क है कि बोर्ड का बार-बार पलटना निर्णय लेने में निरंतरता की कमी को दर्शाता है। पहले धमकियां दी गईं, फिर समझौता हुआ। कई आलोचकों ने पीसीबी के इस कदम को "थूक के चाटने" जैसा बताया है।

हालांकि पीसीबी अपने इस यू-टर्न को खिलाड़ियों और प्रशंसकों के हित में बताकर सही ठहरा सकता है, लेकिन हालात कूटनीति की बजाय हताशा की ओर इशारा करते हैं। फिलहाल, ध्यान क्रिकेट के मैदान पर केंद्रित होगा, लेकिन इस विवाद का साया एशिया कप में पाकिस्तान के अभियान पर मंडराता रहेगा।

ये भी पढ़ें- Jr. Dhoni के साथ ‘Jr. Sachin-Sehwag’ का डेब्यू, रियान पराग कैप्टन, अफगानिस्तान T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया

Tagged:

team india Pakistan Cricket Team bcci india vs pakistan pakistan cricket news Asia Cup 2025