एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. कुल 6 टीम इस बार एशिया कप 2023 का हिस्सा होंगी. इस बड़े टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका के कंधो पर है. बीते 9 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया था.
पीसीबी ने इस मेगा इवेंट के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ करेगी. ऐसे में आप यहां एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन देख सकते हैं.
ये हो सकते हैं सलामी बल्लेबाज़
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए भारत और पाकिस्तान को सबसे मज़बूत दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान टीम के कप्तान इस टूर्नामेंट में फख़र ज़मान और इमामुल हक को बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में अंतिम एकादश में मौका दे सकते हैं. दोनों बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान के लिए वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और इनके आकंड़े भी शानदार हैं.
मिडिल ऑर्डर में ये नाम हैं शामिल
वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में तीसरे नंबर पर कप्तान बाबर आज़म बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इसके अलावा चौथे नंबर पर मोहम्मद रिज़वान को मौका मिल सकता है. दोनों खिलाडियों ने पाकिस्तान के लिए मिडिल ऑर्डर में खूब रन बनाए हैं. इसके अलावा 5वें नंबर पर युवा बल्लेबाज़ आगा सलमान को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है. वहीं 6 नंबर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद मोर्चा संभाल सकते हैं. वह लंबी लंबी हिट्स लगाने में माहिर हैं
कुछ ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
कप्तान बाबर आज़म फिरकी गेंदबाज़ मोहम्मद नवाज़ और शादाब खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. ये फिरकी गेंदबाज़ अपने बल्ले से भी रन बनाने का हुनर जानते हैं. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ के रूप में नसीम शाह, हारिस राऊफ, और शाहिन अफरीदी को मौका मिलने की पूरी उम्मीद हैं. इन तीनों गेंदबाज़ों ने अपनी तेज़ रफतार गति से दुनिया भर के बल्लेबाज़ो के घुटने टेकवाए हैं.
Here is our probable playing XIs of Pakistan for the upcoming Asia Cup 2023.
— CricTracker (@Cricketracker) August 10, 2023
Comment down yours 👇 pic.twitter.com/hCo8auRWZW
Asia Cup 2023 में पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फख़र ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, नसीम शाह, शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा