एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से शुरु होने जा रहा है. इस बार यह मेजर टूर्नामेंट वनडे फॉर्मट में खेला जाएगा. कुल 8 देश इस बार हिस्सा लेंगे, एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाली है. एशियन क्रिकेट काउंसिल इस बड़े टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर चुका है. वहीं क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए काफी उत्सुक नज़र आ रहे हैं.
इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ इस प्रकार अपने दल का ऐलान कर सकती है. एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए शोएब मालिक की टीम में वापसी हो सकती है.वहीं टीम की कमान बाबर आज़म नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी संभाल सकता है.
भारत-पाक होंगे आमाने सामने
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है, ऐसे में दर्शकों को भारत-पाक मैच का बेसब्री के साथ इंतेजार रहेगा, लंबे अरसे बाद दोनों टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों ने आखिरी बार साल 2022 में हुए विश्व कप में आमने सामने हुई थी, वहीं एशिया कप 2023 में भारत पाक के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस बड़े इवेंट को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने दल में बड़ा बदलाव कर सकता है.
शोएब मलिक की हो सकती है वापसी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ों में शुमार शोएब मलिक की एशिया कप 2023 में वापसी हो सकती है. वे लंबे समय से पाकिस्तान टीम से दूर चल रहे हैं. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि शोएब मलिक की वापसी एशिया कप में हो सकती है, इसके अलावा बाबर आज़म को कप्तानी से हटाकर मोहम्मद हारिस को कप्तान बनाया जा सकता है.
Asia Cup 2023 में पाकिस्तान की 15 सदस्यीय संभावित टीम
आगा सलमान, इमाम उल हक, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (कप्तान), शादाब खान, शोएब मलिक, इमाद वसीम, जमान खान, उस्मान मीर, शाहीन शाह अफरीदी, नशीम शाह, अब्दुल्ला शफीक, वसीम जूनियर, कासीम अकरम.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा