अनपढ़ है पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, अब खुद PSL 2025 में कबूल किया सच, बोला काश पढ़ लिख लिया होता तो....

Published - 13 Apr 2025, 08:34 AM

mohammad rizwan in psl 105 not out (4)

PSL 2025: देश में आईपीएल की धूम है, तो पड़ोसी मुल्क में भी पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन लीग के शुरुआत में ही एक खिलाड़ी फैंस के निशाने पर आ गया है। क्रिकेटर ने अपने अनपढ़ होने की बात खुद अपने मुंह से कही है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अक्सर अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है। अब पाक टीम के एक खिलाड़ी ने पीएसएल 2025 (PSL 2025) के दौरान खुद कबूल किया है कि वो पढ़ा-लिखा नहीं है। अगर पढ़ा होता, तो ये हाल नहीं होता।

PSL 2025 के बीच ये खिलाड़ी बोला मैं ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं!

mohammad rizwan in psl 105 not out (5)

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का तीसरा मुकाबला बीती रात (13 अप्रैल) को मुल्तान सुल्तांस और करांची किंग्स के बीच खेला गया। जहां पर करांची किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस सीजन की पहली सेंचुरी जड़ी। लेकिन इस मैच से पहले उन्होंने अपनी अंग्रेजी को लेकर जो कहा, वो सुर्खियों में रहा। इंग्लिश को लेकर हो रही ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो शिक्षा हासिल नहीं कर सके। लेकिन अंग्रेजी न बोलने पर एक प्रतिशत की भी शर्म नहीं है। मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,

'मुझे सोशल मीडिया ट्रोलिंग की परवाह नहीं है। मुझे एक बात पर गर्व है और वो ये है कि मैं जो कुछ भी कहता हूं, दिल से कहता हूं। मुझे अंग्रेजी नहीं आती। मुझे बस यही अफ़सोस है कि मैंने पर्याप्त शिक्षा नहीं ली, लेकिन मुझे इस बात पर एक प्रतिशत भी शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान होने के बावजूद अंग्रेजी नहीं बोल सकता हूं।'

PSL 2025 में बोले रिजवान 'अंग्रेजी की मांग नहीं, वर्ना क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाऊंगा'

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान मुझसे अंग्रेजी की मांग नहीं करता है, अगर ऐसा होता, तो वो क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाते। उनके पास शिक्षा पूरी करने के लिए समय नहीं था। लेकिन उन्होंने युवा खिलाड़ियों को पढ़ने-लिखने की सलाह की। साथ ही उन्होंने कहा कि

युवा शिक्षा पर ध्यान दें, ताकि युवाओं का हाल उनकी तरह न हो। मोहम्मद रिजवान ने कहा कि 'मुझसे क्रिकेट की मांग की जा रही है, अंग्रेजी की नहीं। मुझे अफ़सोस है कि मैंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, यही वजह है कि मुझे अंग्रेज़ी बोलने में दिक्कत होती है। अगर ऐसा है तो पाकिस्तान मुझसे अंग्रेज़ी की मांग नहीं कर रहा है, मैं क्रिकेट छोड़कर प्रोफेसर बन जाऊंगा, लेकिन मेरे पास इतना समय नहीं है।

मोहम्मद रिजवान ने जड़ी PSL 2025 की पहली सेंचुरी

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का तीसरा मैच करांची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया। जहां पर दोनों पारियों से एक-एक शतक आया। लेकिन खास बात ये रही कि पाकिस्तान लीग में पहला शतक पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के बल्ले से निकला। रिजवान ने 63 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। लेकिन वो अपनी टीम को जीत न दिला सके। खिलाड़ी की इनिंग को कुछ दिग्गज स्लो इनिंग भी बोल रहे है। हालांकि, उनकी पारी ने पीएसएस में जान फूंक दी है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- इधर अभिषेक की हो रही गूंज, उधर PSL 2025 में मोहम्मद रिजवान ने काटा बवाल, मात्र इतनी गेंदों पर ठोका तूफानी शतक

Tagged:

Mohammad Rizwan multan sultans PSL 2025
CA Content Writer

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर