T20 Blast 2023: आईपीएल 2023 के समापन के बाद इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट टी20 (T20 Blast) टूर्नामेंट खेला जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के बीच इस टी20 टूर्नामेंट का रोमांच काफी देखने को मिल रहा है. इसकी वजह इस लीग के दौरान हो रहा शानदार क्रिकेट है। इस लीग में पाकिस्तान समेत कई देशों के क्रिकेटर खेल रहे हैं, जिससे दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस लीग पर टिकी हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के हैदर अली ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग दिखाई है।
हैदर अली ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया
दरअसल, बीते शुक्रवार को T20 Blast में डर्बीशायर और वार्विकशायर के बीच धमाकेदार मैच हुआ । इस मैच में डर्बीशायर की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के खिलाड़ी हैदर अली ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. इस मैच में हैदर अली ने शानदार फील्डिंग की थी.
हैदर ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर वार्विकशायर के डैनी ब्रिग्स को शानदार तरीके से रन आउट किया। इस दौरान उनका थ्रो काफी तेज था। हैदर अली ने यह कारनामा अपने हमवतन खिलाड़ी जमान खान के ओवर में किया। हैदर अली के इस शानदार थ्रो का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
यहां वीडियो देखें -
Sensational fielding from Haider Ali 💪
He managed to run a batter out with a direct hit from the boundary! 🎯#Blast23 pic.twitter.com/eK4rwLVBJu
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 3, 2023
T20 Blast: इस मैच में हैदर अली ने 31 रन की पारी खेली
इसके अलावा इस मैच की बात करें तो डर्बीशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए. डर्बीशायर के लिए डब्ल्यू मैडसेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 52 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। इस दौरान हैदर अली ने 31 रन की पारी खेली। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारविकशायर की टीम शुरू से ही पिछड़ी नजर आई। वार्विकशायर की टीम 20 रन में 154 रन ही बना सकी. वार्विकशायर का कोई भी साथी बल्लेबाज डर्बीशायर के सामने टिक नहीं सका। नतीजतन, डर्बीशायर की टीम ने मैच जीत लिया।
हैदर अली पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज
आपको बता दें कि हैदर अली पाकिस्तान टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 2 वनडे और 33 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 541 रन बनाए हैं। हैदर अली ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था।