एशिया कप 2023 से बाहर हुआ पाकिस्तान, अपनी ही कही इस बात से पलट गया PCB, अब सिर्फ 5 देशों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Asia Cup 2023 से बाहर हुआ पाकिस्तान, PCB के नए चेयरमैन ने ठुकराया हाईब्रिड मॉडल, सिर्फ 5 देशों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

Asia Cup 2023:एशिया कप 2023 को लेकर परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जाएगा जिसके शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में जबकि बचे हुए 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. हालांकि अब एक बार फिर से एशिया कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. एशिया कप  (Asia Cup 2023 )के आयोजन को लेकर बात बनने का नाम नहीं ले रही है. सामने आई  नई रिपोर्ट्स के अनुसार अब पाकिस्तान एशिया कप से बाहर हो सकता है.

पीसीबी के नए चेयरमैन ने ठुकराया हाइब्रिड मॉडल

Zaka Ashraf

पीसीबी के पूर्व चेयरमैन नजम सेठी ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )को हाइब्रिड मॉल पर आयोजित करने की बात कही थी. लेकिन उनका कार्यकाल अब खत्म हो गया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब नया चेयरमैन ज़का अशरफ के रूप में मिल चुका है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन ज़का अशरफ ने एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने से साफ मना कर दिया है. जिसके कारण अब एक बार फिर से एशिया कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

इन पांच देशों के बीच हो सकता है टूर्नामेंट

Zaka Ashraf

गौरतलब है कि अगर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )हाइब्रिड मॉडल पर नहीं खेला जाएगा तो एशिया कप 2023 से पाकिस्तान बाहर हो सकती है. और पाकिस्तान के अलावा कुल पांच देश एशिया कप को खेल सकते हैं. इन पांच देशों में भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान जैसे देश शामिल है जो एशिया कप 2023 खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.

सुरक्षा को लेकर फंस रहा है पेच

Jay Shah

गौरतलब है कि इस बार एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान के कंधो पर है. लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह सुरक्षा का हवाला देते हुए पहले ही टीम इंडिया को पाकिस्तान रवाना करने से मना कर चुके हैं. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने हाइब्रिड मॉडल पर पेश किया था. जिसको लगभग मंज़ूरी मिल गई थी. लेकिन सामने आई नई रिपोर्ट्स के अनुसार पीसीबी के नए चेयरमैन ज़का अशरफ ने हाइब्रिड मॉडल को मानने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

asia cup 2023 Asia Cup 2023 Schedule