पाकिस्तान की कंगाली देख इस दिग्गज ऑलराउंडर ने छोड़ा देश, अब जिम्बाब्वे टीम का बनेगा कप्तान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sikandar Raza

क्रिकेट ऐसा खेल है जो आए दिन लोकप्रिय होता जा रहा है. खास कर इस खेल को एशिया महाद्वीप में ज्यादा तर्जी दी जाती है. कई खिलाड़ियों को उनके देश से क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल पाता है. ऐसे में ये खिलाड़ी दूसरे देशों का रुख करते हैं. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जिसने क्रिकेट खेलने के लिए अपने देश पाकिस्तान (Pakistan)को छोड़ कर ज़िम्बाब्वे से खेलने का फैसला किया. अब ये खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम का कप्तान भी बन सकता है.

ज़िम्बाब्वे से खेलता है ये खिलाड़ी

Sikandar Razaदरअसल हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा है. जिन्होंने अपने देश पाकिस्तान (Pakistan)की जगह ज़िम्बाब्वे से खेलने का फैसला किया. बता दें कि सिकंदर रज़ा का जन्म साल 1986 में पाकिस्तान (Pakistan) के सियालकोट में हुआ था. लोकिन वह पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ज़िम्बाब्वे से क्रिकेट खेलते हैं. सिंकदर रज़ा इस साल आईपीएल में भी खेलते हुए नज़र आए थे. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार खेल भी दिखाया था.

Sikandar Raza बन सकते हैं कप्तान

Sikandar Raza गौरतलब है कि सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) एक शानदार खिलाड़ी है. उन्होंने ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसके अलावा वे पिछले कुछ सालों से ज़िम्बाब्वे क्रिकेट के लिए अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी शानदार खेल दिखा रहे है. उन्होंने अपने दम पर ज़िम्बाब्वे को एक नए उरूज पर पहुंचाया है. इस खिलाड़ी की शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

शानदार करियर के मालिक हैं Sikandar Raza

Sikandar Raza

सिकंदर रज़ा  (Sikandar Raza)की बात करे तो वह साल 2011 से ही ज़िम्बाब्वे की टीम के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने ज़िम्बाब्वे की ओर से खेलते हुए 17 टेस्ट मैच में 1187 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 34 विकेट को भी अपने नाम किया है. वहीं 130 वनडे मुकाबले में उन्होंने 36.19 की औसत के साथ 3764 रन बनाए हैं और 76 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 66 टी-20 मुकाबले में उन्होंने 20 की औसत के साथ 1259 रन बनाए हैं और 38 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Sikandar Raza