Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एशिया कप 2023 खेल से ज्यादा देश के स्वाभिमान से जुड़ा मसला बन गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एशिया कप 2023 का आयोजन सितंबर के महीने में पाकिस्तान में आयोजित होना है लेकिन पिछले साल BCCI के सचिव जय शाह के द्वारा सुरक्षा कारणों से एशिया कप खेलने के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नहीं इस पर संशय बरकरार है. इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एशियन क्रिकेट काउंसिल में कई मीटिंग भी हुई हैं जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है. अब PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने बड़ा बयान दिया है.
30 लाख डॉलर का नुकसान सहने को तैयार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि, 'एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना है और ये पाकिस्तान में ही होगा. अगर भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता तो हम उसके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कर सकते हैं. इसके अलावा हम एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा एशिया कप 2023 से संबंधित किसी भी शेड्यूल को नहीं मानेंगे. एशिया कप अगर पाकिस्तान में नहीं होगा तो हम इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. इससे हमें 30 लाख डॉलर का घाटा होगा लेकिन हम इस घाटे को सहने के लिए तैयार हैं क्योंकि ये सिद्धांत का मामला है.'
पाकिस्तान के प्रस्ताव पर सदस्य देश सहमत नहीं
BCCI द्वारा एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी एक प्रस्ताव लेकर आए थे जिसके मुताबिक भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने और बाकी देशों के मैच पाकिस्तान में कराने की बात कही गई थी. लेकिन एशिया कप में भाग लेने वाली अन्य टीमों ने पाक के इस प्रस्ताव को नहीं माना है इस वजह से एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर संशय बरकरार है.
पाकिस्तान ने मांगा सबूत
BCCI द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने के फैसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI द्वारा भारत सरकार से सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान न भेजे जाने से संबंध दिए गए किसी भी तरह के सबूत मांगे हैं. पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय टीम का पाकिस्तान न आना राजनीतिक मसला है. जब इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित तमाम टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं तो फिर भारत को क्या परेशानी है.