'नो शेक हैंड' की पाकिस्तान सिर्फ इस दिग्गज को दिलवा रहा सजा, बर्बाद कर दिया बचा हुआ पूरा करियर
Published - 15 Sep 2025, 08:28 PM | Updated - 15 Sep 2025, 08:35 PM

Table of Contents
Pakistan: दुंबई में 14 सितंबर को खेले मैच में पाकिस्तान(Pakistan) को भारत के हाथों 7 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) अपने खराब प्रदर्शन के चलते फैंस के निशाने पर आ गई. वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.
जिसके बाद ''नो शेक हैंड विवाद'' ने सोशल मीडिया पर देखते ही देखते तूल पकड़ लिया. जिसके बाद यह विवाद रूकने का नाम ही ले रहा है. वहीं अब पाकिस्तान (Pakistan) ने इस मामले की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से शिकायत एक दिग्गज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
नो शेक हैंड मामले पर Pakistan ने इस दिग्गज खिलाफ की शिकायत
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई रोमांच नहीं देखने को मिला. पाकिस्तान की टीम ने उम्मीदों से बुरा क्रिकेट खेला. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने पाकिस्तान को एक तरफा मैच में करारी शिकस्त दी. इस मैच में एक नए विवाद का जन्म हुआ. जिसे नो शेक हैंड से जाना जाएगा.
दरअसल, अमूनल टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान आते हैं जो भी टीम मैच जीतती है. हारने वाली टीम का कप्तान उसे हाथ मिलाकर बधाई देता है. अकसर मैच के दौरान ऐसा देखने को मिलता है. भारत-पाक मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.
यह बात पाकिस्तान क्रिकेट टीम बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को पसंद नहीं आई. पीसीबी ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ ICC से शिकायत कर दी. वही नकवी ने सोशल मीडिया पोस्ट की. बोर्ड ने रेफरी पायक्रॉफ्ट ने ICC की आचार संहिता के तहत खेल भावना का उल्लंघन किया और इसलिए उन्हें एशिया कप की जिम्मेदारियों से हटाना चाहिए.
मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर लिखा,
"पीसीबी ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित नियमों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई हैपीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है."
''रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट का करेंगे बॉयकॉट''
मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट (Andy Pycroft) को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई है कि जिसमें PCB का आरोप है कि मैच रेफरी ने टॉस के दौरान दोनों कप्तानों को कहा था कि वो आपस में हाथ न मिलाएं.
जिस पर पीसीबी का कहना है कि मैच रेफरी को इस बात का अधिकार नहीं है कि वो इस तरह का आदेश दें. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आईसीसी पायक्रॉफ्ट रेफरी पर कार्रवाई नहीं करती है तो वह उन मैचों का बहिष्कार करेंगे. जिसनें पायक्रॉफ्ट मौजूद रहेंगे.
टीम के ड्रेसिंग रूप के दरवाजे हुए बंद, मुंह ताकते रहे पाक खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही मैच विनिंग सिक्स लगाया. इस के बाद पाकिस्तान टीम के खिलाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहा थे. मगर भारतीय कप्तान ने बिना किसी परवाह किए ड्रेसिंग रूप की ओर चलते चले गए. इस दौरान शिवम दुबे भी उनके साथ थे. उन्होंने सिर्फ अपने साथ से हाथ मिलाया. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खत्म होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूप में सामने खड़ी थी. मगर भारत की ओर ड्रेसिंग रूप के दरवाजे बंद कर लिए. पाक खिलाड़ियों को बिना हाथ मिलाए अपने डगआउट लौटना पड़ा. वहीं इस घटना के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सलमान अली आगा नहीं आए. जबकि भारत की ओर सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन अटेंड की उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गए
Tagged:
Pakistan Cricket Team pakistan Asia Cup 2025 Andy Pycroftऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर