वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान को भारत आने से लगा रहा है डर, अब टीम के साथ इंडिया आएगा ये खास शख्स

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Pakistan is afraid of coming to India before World Cup 2023 now a psychiatrist will come to India with the team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. इस मेगा इवेंट की मेज़बानी भारत के कंधो पर है. इतिहास मे पहली बार भारत पूर्ण रूप से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की मेज़बानी करेगा. इससे पहले भारत पड़ोसी देश के साथ मिलकर मेज़बनी करते आया है. वहीं विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी 7 साल बाद भारत का दौरा करेगा. पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 2016 में हुए टी-20 विश्व कप के दौरान भारत का दौरा किया था. लेकिन पाकिस्तान को भारत का दौरा करने के लिए एक डर सता रहा है, जिसके लिए पीसीबी एक खास तैयारी कर रही है.

पाकिस्तान बना रहा है खास प्लान

PCB

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को दबाव से निपटने के लिए एका खास योजना की तैयारी कर रही है. पीसीबी अपने साथ एक मनोचिकित्सक (फिजियोलॉजिस्ट) लाने की तैयारी कर रही है. बोर्ड का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत में दबाव महसूस कर सकते हैं. इसललिए बोर्ड अपने साथ मनोचिकित्सक लाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि यह फैसला कप्तान बाबर आज़म और पीसीबी अध्यक्ष  की सहमति के बाद लिया जाएगा.

आखिरी बार मकबूल बाबरी आए थे भारत दौरे पर

Pakistan Cricket team (3)

जाने माने मनोचिकित्सक मकबूल बाबरी ने आखिरी बार पाकिस्तान क्रिकेटी टीम की ओर से भारत का दौरा किया था. एक अधिकारी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि जका अशरफ, जब पीसीबी के अध्यक्ष थे तब उन्होंने मनोचिकित्सक मकबूल बाबरी को बात-चीत करने के लिए बुलाया था. बाबरी ने साल2012-13 में पाकिस्तान टीम के साथ भारत का दौरा किया था.

इन शहरों में होगा पाकिस्तान का मैच

Pakistan Cricket team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी पाकिस्तान भी शुरु कर चुका है. पाकिस्तान टीम अपने मुकाबले हैदराबद, कोलकाता, बैंगलौर, चेन्नई और  अहमदाबाद में खेलेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साल 2011 में हुए विश्व कप में भी पाकिस्तान टीम के लिए मनोचिकित्सक सत्र का आयोजन किया गया था. बोर्ड एक बार फिर से इस सत्र की तैयारी शुरु कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

indian cricket team Pakistan Cricket Team IND vs PAK World Cup 2023