Hardik pandya: इंग्लैंड में ब्लास्ट क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस लीग में आए दिन एक से बढ़-कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 7 जुलाई को समरसेट बनाम नॉर्टिंघमशायर के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें नॉर्टिंघमशायर की ओर से खेलते हुए पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी में धागा खोल दिया. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को देख ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से भी खतरनाक खिलाड़ी मिल चुका है.
Hardik Pandya और जड्डू से भी मिला खतरनाक खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) की जिन्होंने नॉर्टिंघमशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट के गेंदबाज़ों का धागा खेल दिया. हालांकि फैंस ऐसा दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा से भी खतरनाक ऑलराउंडर मिला है. उन्होंने इस मैच में 15 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. इस दौरान इमाद वसीम ने 1 छक्का और 2 चौका जड़ा. हालांकि उन्होंने इस मैच में गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट भी अपना नाम किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
Imad Wasim with a fabulous cameo!
The Pakistan all-rounder scored 31 from just 15 balls 🔥#Blast23 pic.twitter.com/wEpF6kZKDi
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 9, 2023
समरसेट ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नॉर्टिंघमशायर ने इमाद वसीम की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 157 रन बनाए थे. इमाद वसीम के अलावा मॉन्टगमेरी ने 38 गेंद में 51 रन बनाए थे. वहीं 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी समरसेट की टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. समरसेट की ओर से कप्तान लुईस ग्रेगरी ने 34 गेंद में 57 रनों की पारी नाबाद पारी खेली थी. जिसकी बदौलत समरसेट की टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की.
कैसा है Imad Wasim का करियर
इमाद वसीम (Imad Wasim)लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं. लेकिन उनकी पारी को देख ऐसा लग रहा है कि वे जल्द ही नेशनल टीम में जगह बना लेंगे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इमाद ने अपने बल्ले से 986 रन और 44 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 66 टी-20 मैच में इमाद वसीम ने 486 रन बनाए है जबकि 65 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 87 टी-20 मैच में 1271 रन और 69 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 64 टी-20 मैच में 457 रन और 51 विकेट को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा