पाकिस्तान को मिला शुभमन गिल को फेल करने वाला बल्लेबाज, 174 की औसत से कूटता है रन, रिकॉर्ड देख बाबर-विराट को आ जाए शर्म

Published - 29 May 2023, 07:12 PM

पाकिस्तान को मिला शुभमन गिल जैसा सुपरस्टार बल्लेबाज 

शुभमन गिल: पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे (ZIM vs PAK) के बीच 6 वनडे और 2 टेस्ट मैचो की सीरीज़ खेली गई. जिसमें पाकिस्तान- ए ने 2-0 से जिम्बाब्वे हरा दिया. लेकिन वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने पाकिस्तान को 4-2 से धूल चटा दी. इस सीरीज में पाक टीम को शुभमन गिल (Shubman Gill) की तरह एक स्टार बल्लेबाज मिला है. जिन्होंने अपने बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी है. जो भविष्य में अपनी टीम के लिए सुपरस्टार साबित होंगे. चलिए जानते हैं उस युवा खिलाड़ी के बार में ...

पाकिस्तान को मिला शुभमन गिल जैसा सुपरस्टार बल्लेबाज

No description available.

पाकिस्तान की टीम वैसे से अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन बदलते क्रिकेट के दौर में अब पाक में युवा बल्लेबाजे को फौज देखने को मिल रही है. चाहे वो सईम अयूब हो या फिर मोहम्मद हारिस. इन सभी युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.

वहीं अब लिस्ट में एक और युवा खिलाड़ी का नाम जुड़ने जा रहा है. जिसका नाम ओमेर बिन यूसुफ (Omair Yousuf) है. इस खिलाड़ी की तुलना टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी से की जा रही है. क्योंकि ओमेर यूसुफ ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान ए के लिए कमाल का प्रदर्शन किया.

No description available.

टेस्ट प्रारूप की बात करें तो उन्होंने तीन पारियों में 174 की बेहतरीन औसत से 348 रन बनाए हैं. जबकि उन्हें 4 वनड़े मैचों में खेलने का मौका मिला. जिसमें 92 की शानदार और औसते से 275 रन बनाए. उन्होंने चौथे वनडे में अपनी क्लास दिखाते हुए 126 गेंदों में 153 रन की शतकीय पारी खेली. इस सीरीज इस युवा बल्लेबाज से PCB का ध्यान अपनी और खींचा है.

Open photo

बाबर आजम भी ओमेर की कर चुके हैं तारीफ

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बैटिंग के जरिए विश्व भर मे अपनी एक खास पहचान बनाई है. इसीलिए वह दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट मे शुमार होते हैं.

जब एक बार उनके भविष्य के सुपरस्टार खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने युवा बल्लेबाज ओमेर युसूफ का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि ये आने वाले वक्त में पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक होंगे. उन्हें अपने खेल पर थोड़ा फोकस करने की जरूरत है.

यह भी पढ़े: अफगानिस्तान पहुंचने के बाद भी नहीं सुधर रहे नवीन उल हक, विराट कोहली के खिलाफ फिर उगला जहर, कही चुभने वाली बात

Tagged:

Shubhman Gill ZIM vs PAK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.