अफगानिस्तान पहुंचने के बाद भी नहीं सुधर रहे नवीन उल हक, विराट कोहली के खिलाफ फिर उगला जहर, कही चुभने वाली बात 

विराट कोहली: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में खूब सुर्खियां बिखेर रहे हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के एक मैच के दैरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच ज़ुबानी जंग देखी गई थी. हालाकिं ये लड़ाई सोशल मीडिया पर कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी हुई थी. वहीं इस लड़ाई के बाद विराट कोहली के फैंस ने नवीन-उल हक को निशाने पर लिया था और हर मैच में उन्हें कोहली-कोहली के नारों से चिढाया करते थे. फैंस द्रारा ट्रोल किए जाने अब नवीन-उल हक का गुस्सा फूटा है. उन्होंने कोहली फैंस को करारा जवाब दिया है.

आपस में भिड़े थे दोनों खिलाड़ी

अफगानिस्तान पहुंचने के बाद भी नहीं सुधर रहे नवीन उल हक, विराट कोहली के खिलाफ फिर उगला जहर, कही चुभने वाली बात गौरतलब है कि आरसीबी अपना मुकाबला लखनऊ के साथ इकाना स्टेडियम में खेल रही थी. बीच मैच में नवीन-उल हक और विराट कोहली के बीच अनबन हुई थी. लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी इस मसले पर विराट कोहली के खिलाफ खड़े हो गए थे. उन्होंने नवीन-उल हक का पक्ष लिया था और विराट से तीखे अंदाज़ में बात करते हुए नज़र आए थे.

जिसके बाद कोहली फैंस ने गंभीर के साथ-साथ नवीन-उल हक को अपने निशाने पर लिया था. नवीन-उल हक, जिस भी मैदान पर अपना मैच खेल रहे होते थे तब-तह विराट कोहली के फैंस कोहली-कोहली के नारों से नवीन-उल हक को ट्रोल करते थे. इस बात से परेशान होकर नवीन-उल ने अब अपनी चुप्पी को तोड़ा है.

मैं बाहर के शोर पर ध्यान नहीं देता- नवीन-उल-हक

अफगानिस्तान पहुंचने के बाद भी नहीं सुधर रहे नवीन उल हक, विराट कोहली के खिलाफ फिर उगला जहर, कही चुभने वाली बात गौरतलब है कि कोहली फैंस उन्हें हर मैदान पर ट्रोल करते थे. नवीन-उल हक का बाउंड्री लाइन पर फील्डींग करना किसी बला से कम नहीं था. नवीन को देखने के बाद कोहली फैंस कोहली-कोहली के नाम से शोर करने लगते थे जिसका जवाब खुद नवीन ने दिया है. उन्होंने कहा

“मैं बाहर के शोर या किसी और चीज़ पर ध्यान नहीं देता, मैं बस अपनी प्रकिया पर ध्यान देता हूं”. गौरतलब है कि नवीन ने यह बात कोहली फैंस के लिए कही है जो उन्हें हर मैच में ट्रोल किया करते थे.

कैसा रहा है नवीन का प्रदर्शन

अफगानिस्तान पहुंचने के बाद भी नहीं सुधर रहे नवीन उल हक, विराट कोहली के खिलाफ फिर उगला जहर, कही चुभने वाली बात लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज़ गेंदबाज़ नवीन-उल हक की बात करे तो उन्होंने इस सीज़न 8 मैच खेलते हुए 11 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 19.91 की औसत और 7.82 की इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है. हालांकि उनकी टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: बारिश के बीच अहमदाबाद स्टेडियम में बौखलाई महिला फैन, पुलिसकर्मी पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, हैरान रहे दर्शक