न्यूजीलैंड से हारते ही पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, पूरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गया ये मैच विनर खिलाड़ी

Published - 20 Feb 2025, 08:29 AM

Pakistan got 440 volt shock after losing to New Zealand match winning player fakhar zaman ruled out...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान का मैच विनर खिलाड़ी अचानक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। कराची नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने ओपनिंग मैच में 60 रन से रौंद दिया था, जिसके बाद उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद पहले ही कम हो गई थी, लेकिन अब इस खिलाड़ी के अचानक बाहर होने के बाद उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में पहुंचने के आसार भी बेहद कम दिखाई दे रहे हैं। भारत के खिलाफ अगले मैच से पहले यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

चोट के चलते हुए बाहर

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोट के चलते इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नहीं की है। वहीं, ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही फखर जमान के रिप्लेसमेंट की घोषणा की कर सकता है। बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।

शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग ने एक शॉट मारा था, जिसका पीछा करते हुए फखर जमान (fakhar zaman) ने गेंद को बाउंड्री से बचाने के लिए डाइव लगा दी थी और इसके बाद गेंद को उन्होंने बाबर आजम को पकड़ा दिया था, लेकिन इसके बाद उनकी पीठ के निचले हिस्से या साइड में दर्द महसूस होने लगा था, जिसके बाद वह तुरंत मैदान के बाहर चले गए थे। हालांकि, वह बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर लौटे थे, मगर तब भी वह दर्द में दिखाई दे रहे थे।

पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका

फखर जमान का अचानक पूरे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर हो जाना पाकिस्तानी टीम के लिए काफी बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि इस सलामी बल्लेबाज ने बड़े मौकों पर पाकिस्तान के लिए काफी दमदार प्रदर्शन किया है। फखर ने पाकिस्तान के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी इस टूर्नामेंट में कमी खलती दिखाई दे सकती है। हालांकि, इस विस्फोटक बल्लेबाज को कौन सा खिलाड़ी रिप्लेस करेगा इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरें हैं कि इमाम-उल-हक बतौर रिप्लेसमेंट 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढे़ं- इस खूंखार ऑलराउंडर की टीम इंडिया में नहीं हुई इज्जत, तो इंग्लैंड ने अपने देश से खेलने का दिया ऑफर, इस दिन करेगा डेब्यू

ये भी पढे़ं- रोहित-कोहली-शमी-जडेजा नहीं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी

Tagged:

Pakistan Cricket Team Fakhar Zaman Champions trophy 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.