PAK vs AFG: 23 अक्टूबर को विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफागनिस्तान के खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर एक औसतन स्कोर खड़ा किया था. हालांकि इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शर्मनाक फील्डिंग की. पाकिस्तानी की खराब फील्डिंग देखकर कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने अपना माथा पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी खराब फील्डिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शाहीन अफरीदी की ख़राब फील्डिंग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की खराब फील्डिंग को देखा जा सकता है. दरअसल पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज़ शादाब खान गेंदबाज़ी करते हैं, इस दौरान अफगान के बल्लेबाज़ लॉन्ग औन की दिशा में एक शॉट खेलते हैं. गेंद अफरीदी के पास जाती है. अफरीदी गेंद को बिना भापे हुए आगे बढ़ जाते हैं और एक आसान चौका छोड़ देते हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. अफरीदी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने भी खराब फील्डिंग की. उन्होंने शुरुआती ओवर में दो चौके छोड़ दिए.
Dear neighbours, please have more protein than carbs.🤣
Let's all take a moment to laugh at Pakistan's fielding !!!😂
Rizwan hiding his face after seeing Pakistan's fielding.🫣#PAKvsAFG #AFGvPAK #Zadran #CWC23INDIA #icccricketworldcup2023 #Cricket #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/DKFqQ4pHuF
— Japher Ahmad Khan (@iamkhanzafar) October 23, 2023
PAK vs AFG: मैच का हाल
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 282 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से अबदुल्लाह शफीक ने 58 रनों का योगदान दिया . वहीं कप्तान बाबर आज़म ने 74 रनों का योगदान दिया. इसके बाद शादाब खान ने 40 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने भी 40 रनों का योगदान दिया, जिसकी वजह से पाकिस्तान 282 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी.
PAK vs AFG: अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ो नें दिलाई शानदार शुरुआत
283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम ज़ारदान और रहमनाउल्लाह गुरबाज़ ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़े. गुरबाज़ ने अफगान के लिए 53 गेंद में ताबड़तोड़ 65 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 1 छक्का और 9 चौका जड़ा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें; वर्ल्ड कप के बीचो-बीच धोनी के छोटे भाई की चमकी किस्मत, अचानक हुई टीम इंडिया में एंट्री