T20 World Cup 2021 में Team India अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को Pakistan Cricket Team के साथ खेले जाने वाले मैच के साथ करेगी। वनडे वर्ल्ड कप हो या T20 अब तक पाकिस्तान की टीम को भारत के सामने जीत नहीं मिल सकी है। ऐसे में इस बार भी फैंस तो पहले से ही भारतीय टीम की जीत की आस लगाए बैठे हैं। अब इस बीच मशहूर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने पाकिस्तान की कमजोरियों पर प्रकाश डाला है।
बाबर और रिजवान पर निर्भर है Pakistan Cricket Team
Team India और Pakistan Cricket Team के बीच 24 अक्टूबर को एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। महामुकाबले से पहले हर्षा भोगले ने पाकिस्तान टीम की कमजोरियों के बारे में बात करते हुए कहा,
“पाकिस्तान बहुत हद तक मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पर निर्भर है। वे शानदार खिलाड़ी हैं, बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में हैं। लेकिन अगर भारत पावरप्ले में एक जोड़े को पछाड़ सकता है, तो मुझे यकीन नहीं है कि पाकिस्तान का मध्य क्रम, हालांकि अब वहां बहुत अनुभव है, खेल को जीतने के लिए काफी है।”
पाकिस्तान की पहले वाली हार का मिलेगा फायदा
अब तक Pakistan Cricket Team को भारत के हाथों टी20 विश्व कप व वनडे वर्ल्ड कप में जीत नहीं मिली है। हर्षा भोगले का मानना है कि इसका भारत को फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा,
“बेशक टीमें नर्वस होने वाली हैं लेकिन यह सवाल है कि आप उस घबराहट को कैसे चैनलाइज़ करते हैं। यदि यह आपको परेशान करता है, आपको खुद पर शक करने के लिए मजबूत करता है तो समझ लीजिए आप वहां से खेल को गंवा देंगे। मुझे लगता है कि भारत को उस मोर्चे पर फायदा हो सकता है क्योंकि पाकिस्तान पहले भी कई बार घबरा चुका है।"
दो बेहतरीन टीमें होंगी आमने-सामने
भारतीय क्रिकेट टीम और Pakistan Cricket Team के बीच 24 अक्टूबर को कांटे की टक्कर वाला मैच खेला जाने वाला है। भोगले ने निष्कर्ष निकाला,
"हमें यह समझने की जरूरत है कि दो अच्छी टीमें खेल रही हैं। यदि आप विपक्ष का अनादर करते हैं, तो आप खेल को उन्हें देते हैं और कभी-कभी खुद खेल जीतने का मौका गंवा देते हैं।”