न्यूजीलैंड से चल रही सीरीज के बीच पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, क्रिकेट मैदान पर ही अचानक हुई बल्लेबाज की हुई मौत
Published - 19 Mar 2025, 04:40 AM

Table of Contents
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) विदेशी दौरे पर है। रविवार से शुरू हुई इस श्रृंखला में सलमान आग़ा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। शुरुआती दो मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलने के बाद कीवी टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। एक तरफ जहां पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) खराब फॉर्म से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ उसके लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के एक खिलाड़ी का आकस्मिक निधन हो गया है।
Pakistan Team के लिए आई बुरी खबर
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) अपना जकवा बिखेरने में नाकाम रही। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद इस सीरीज में भी खिलाड़ियों ने अपनी टीम का नाक कटवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां एक तरफ टीम के प्रदर्शन ने प्रशंसकों को निराश किया, वहीं दूसरी तरफ अब उन्हें एक और बड़ा झटका लगा है। हाल ही में खेले गए एक मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के एक खिलाड़ी की क्रिकेट मैदान पर जान चली गई।
मैदान पर गंवाई जान
न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू के हावले से आई रिपोर्ट के मुताबिक 40 वर्षीय पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) मूल के क्रिकेटर जुनैद जफर खान (Junaid Zafar Khan) पिछले शनिवार को ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की ओर से प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ मैच खेल रहे थे। 40 ओवर तक फील्डिंग और सात ओवर तक बल्लेबाजी करने के बाद वह अचानक मैदान पर गिर गए, जिसके बाद उनका इलाज किया गया। लेकिन इसके बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब ने एक बयान जारी कर जुनैद जफर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
क्लब ने जारी किया बयान
ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी टीम के सदस्य के निधन से बहुत दुखी हैं। उन्होंने बताया,
“हम ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के एक मूल्यवान सदस्य के निधन से बहुत दुखी हैं, जिन्होंने आज कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेलते समय दुखद रूप से एक घटना का सामना किया. पैरामेडिक्स के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद वह जीवित नहीं रहे. इस कठिन समय के दौरान हमारी संवेदनाएं और हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ हैं.”
खबर है कि गर्मी ज्यादा होने की वजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर था। जुनैद के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर