Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से आज यानी 15 अप्रैल को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का 12 महीनों का शेड्यूल जारी किया गया है। हाल ही में पाकिस्तान में 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का दौरान सफल रहा था। इसके बाद से मुल्क की क्रिकेट में सुधार होने की संभावना बढ़ गई है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मौजूदा समय में धीरे-धीरे अपना दबदबा बना रही है। वहीं खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी पाकिस्तान के खिलाड़ी लाजवाब प्रदर्शन करता हुआ नजर रहे हैं।
पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल
सबसे पहले बात की कर ली जाए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की महिला क्रिकेट टीम के अगले 12 महीनों के शेड्यूल की तो महिला राष्ट्रीय टीम के लिए भी 12 महीने बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाले हैं। क्योंकि हाल में खत्म हुए महिला विश्वकप 2022 में टीम का प्रदर्शन साधारण रहा था। अब पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी।
इसके बाद पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेलों, ग्वांगझू में 19वें एशियाई खेलों, एसीसी महिला टी-20 कप, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका और आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका, आईसीसी अंडर-19 के खिलाफ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप सीरीज के तीन मैचों में भाग लेगी।
Pakistan announce busy 12 months for national sides
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) April 15, 2022
Read details here ➡️ https://t.co/7Ca75VSU8H pic.twitter.com/U42UrQxb2T
पाकिस्तानी पुरुष टीम का शेड्यूल
अब पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के शेड्यूल के बारे में आपको बताएं तो अगले 12 महीनों में सात टेस्ट, 17 वनडे और 25 टी-20 मैच खेलेगी। वहीं टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान को श्रीलंका(2), इंग्लैंड(3) और न्यूज़ीलैंड(2) एक साथ कुल 7 मैच खेलने हैं। इसके बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की सुपर लीग में पाकिस्तान को श्रीलंका, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3-3 मैच खेलने है।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पाकिस्तान टीम अगस्त और सितंबर में एशिया कप टी-20 भी खेलने वाली है। इसके बाद 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया 2022 में खेलेगी, जहां उन्हें कम से कम पांच टी-20 मैच खेलने पड़ेंगे। फिर साल 2023 की अप्रैल तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 टी20 और न्यू ज़ीलैंड के दौरे पर 5 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं।