पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का पिछला कुछ समय बहुत ज़बरदस्त बीता. टीम ने पिछले साल आईसीसी T20 विश्वकप में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक पहुंचे. वहीं हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे सीरीज़ में भी पूरी तरह से पाक का दबदबा रहा. ऐसे में कहा जा सकता है कि बाबर आज़म की अगुवाई में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि 30 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक्सपायर होने वाले हैं, जिसको लेकर अब चर्चा तेज़ हो गई है.
सरफराज़ और यासिर का कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाना मुश्किल
आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 30 जून को एक्सपायर होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों की सैलरी में 10 से 15 परसेंट इज़ाफ़ा होने की उम्मीद है.
साथ ही टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद और अनुभवी स्पिनर यासिर शाह का इस बार पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है. हालांकि दोनों खिलाड़ी लगातार टीम के स्क्वाड का हिस्सा रहते हैं. लेकिन प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में लगातार नाकाम होते हैं. सरफराज़ इस समय सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में "C" कैटेगरी का हिस्सा हैं वहीं यासिर ने "B" कैटेगरी में अपनी जगह बनाई हुई है. ग़ौरतलब है कि अगले साल के कॉन्ट्रैक्ट में इन दोनों खिलाड़ियों का नाम आना मुश्किल है.
सीनियर खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
नए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ऐसा प्रस्ताव भी रखा जा सकता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सीनियर खिलाड़ियों की जगह अब टीम में युवा खिलाड़ियों को दी जाएगी, हालांकि अभी इस पर भी सोच-विचार हो रहा है.
इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद हारिस को इमर्जिंग कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है, वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर और खुशदिल शाह को इस बार "C" कैटेगरी में जगह मिल सकती है.