Pakistan Cricket Team के इन 5 खिलाड़ियों का रहा साल 2021 में जलवा, नंबर-2 ने बल्ले से जमकर बरसाए रन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 5 players of Pakistan Cricket Team were successful in the year 2021

साल 2021 के खत्म होने में अब गिनती के महज 4 दिन बचे है और इसके बाद नए साल का आगाज होगा. जिसका इंतजार दुनियाभर के लोगों को है और क्रिकेट जगत से लेकर हर प्रोफेशन के लोगों को है ताकि वो नए साल में एक नई ऊंचाईयों को छूने का संकल्प ले सकें.

इस साल पूरी दुनियां में कोरोना महामारी का आतंक दिखा जिसका असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा. इस महामारी के कारण खिलाड़ियों को सख्त बायो बबल जैसी कंडीशन में रहते हुए अलग-अलग देशों का दौरा करना पड़ा. लेकिन, इन परिस्थितियों में भी कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी और जमकर कमाल दिखाया.

वो चाहें बल्लेबाजी क्रम में रहा हो, या फिर गेंदबाजी क्रम में रहा. क्रिकेट जगत के कुछ खिलाड़ियों ने तीनों ही फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से दुनियाभर में चर्चा बटोरी. इस क्रम में हम बात करेंगे तीनों ही फॉर्मेट की जिसमें पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने जमकर सूर्खियों का हिस्सा रहें. ऐसे में हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के उन 5 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिनका साल 2021 में जलवा बरकरार रहा.

1. बाबर आजम

Babar Azam

इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम की, जो तीनों ही फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से चर्चा बटोरने में कामयाब रहे. उनकी खेल तकनीकि को देखते हुए इस साल विराट कोहली से उनकी जमकर तुलना हुई और उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन भी बटोरे. वनडे फॉर्मेट में उनके साल 2021 के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने पाकिस्तान की ओर से कुल 6 मैच खेले. जिसमें 67.50 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकला.

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बाबर आजम के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस प्रारूप में भी जमकर रन बनाए. ऐसा करने वाले रिजवान के बाद इस साल के वो दूसरे बल्लेबाज रहे. 29 मैच में 37.56 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए बाबर ने कुल 939 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 127.58 का रहा.

इसके साथ ही बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में भी अपना नाम साल 2021 में जमाने में कामयाब रहे. जितने भी टेस्ट मैच उन्होंने इस साल खेले उसके मुताबिक उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि टॉप-10 या टॉप-20 में तो बाबर अपना नाम नहीं दर्ज करा सके. लेकिन, पाकिस्तान टीम की ओर से इस साल कुल 8 टेस्ट मैच में 34.66 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 416 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. लेकिन, 4 अर्धशतक जरूर निकले.

2. मोहम्मद रिजवान

Mohammad Rizwan

इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) से दूसरा नाम मशहूर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का आता है जिन्होंने साल 2021 में तीनों ही फॉर्मेट में अपने बल्ले से जलवा बिखेरने में कामयाब रहे. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने नंबर-1 पर अपनी जगह बनाई. वहीं बाकी फॉर्मेट में अपनी दमखम दिखाया. वनडे फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान के आंकड़ों की बात करें तो इस साल 2021 में उन्हे सिर्फ 5 वनडे मैच में खेलने का मौका मिला.

ओवरऑल बात करें तो साल 2021 में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने तीनों फॉर्मेट (टी-20, वनडे और टेस्ट) में मिलाकर कुल 43 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और 55 की बेहतरीन औसत से सबसे ज्यादा 1828 रन बनाए. इस पारी में रिजवान के बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.

इतना ही नहीं इस समय रिजवान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही सीरीज का भी हिस्सा हैं और नए साल के आगाज में 4 दिन का वक्त बाकी है. यदि 4 दिन में वो 182 रन और बना लेते हैं तो इस साल वो 2000 रन के आंकड़े को छू सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज होंगे.

3. हसन अली

Hasan Ali

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाली लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की ओर से हसन अली (Hasan Ali) आते है. टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही हसन अली फैंस के लिए विलेन बन गए थे. ये टूर्नामेंट भले ही उनके लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन, ओवरऑल उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने जमकर चर्चा बटोरी और हर फॉर्मेट में विकेट भी चटकाए.

साल 2021 में हसन अली ने टेस्ट फॉर्मेट में भी अपना जलवा बिखेरा. उन्हें इस साल कुल 9 टेस्ट मैच में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 3.10 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 41 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट रहा. इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान 5 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया.

टी20 फॉर्मेट में भी हसन अली ने अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया. उन्हें इस प्रारूप में कुल 18 अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेलने का मौका मिला. इन 18 मुकाबलो में 8.07 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 25 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट रहा.

4. शाहीन अफरीदी

Shaheen Afridi

इस सूची में हम चौथे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने 2021 में जमकर नाम कमाया. इन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में अपनी टीम की ओर से खेलते हुए जमकर विकेट भी चटकाए और टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज के तौर पर इस साल अपना नाम दर्ज कराया. उन्हें इस प्रारूप में इस साल पाकिस्तान की ओर से 9 मैच में खेलने का मौका मिला.

9 मैच में 2.73 की शानदार इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए उन्होंने 47 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 6 विकेट रहा. इसके साथ ही शाहीन अफरीदी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 6 मैच में 6.30 की इकोनॉमी रेट से रन देते हुए इस साल 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन देकर 3 विकेट रहा.

इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी शाहीन शाह अफरीदी ने पाक की ओर से कमाल किया और फैंस के दिल में खास जगह भी बनाई. उन्होंने इस साल पाकिस्तान की ओर से कुल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और 7.86 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए 23 विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन देकर 3 विकेट रहा.

5. आसिफ अली

Asif Ali

इस सूची में 5वां नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) का आता है. जिन्होंने पूरे साल भले ही बल्ले से ज्यादा रन न बटोरे हों लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने अपनी कुछ पारियों से जरूर क्रिकेट प्रेमियों को प्रभावित किया. हालांकि पाकिस्तान खिताब के करीब पहुंचने के बाद भी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई.

लेकिन, कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन जरूर किया. आसिफ अली की बात करें तो, उनकी इस टूर्नामेंट में खेली गई 2 पारी काफी ज्यादा चर्चा में रही. क्योंकि लगभग इन दोनों मुकाबलों को पाकिस्तान गंवाने के करीब पहुंच गई थी. इस बीच आसिफ अली ने मोर्चा संभाला और टीम को ताबड़तोड़ जीत दिलाई.

हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले की, जिसे आखिरी वक्त पर पाक टीम हार सकती थी. इस दौरान आसिफ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न सिर्फ टीम के लिए रन बटोरे बल्कि जीत भी दिलाई. उनकी ये पारी काफी इंप्रेसिव रही थी.

babar azam hasan ali asif ali Shaheen Afridi