ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन फरवरी, मार्च के महीने में पाकिस्तान में होना है. वनडे क्रिकेट की टॉप 8 टीमों के बीच होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है. पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छवि को मजबूत बनाने के लिए इस इवेंट का शानदार और सफलतापूर्व आयोजित करना चाहता है और इसके लिए हर जरुरी कदम उठा रहा है. इसी बीच खबर आई है कि पीसीबी ने आईसीसी को एक शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025) भेजा है जो भारत के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है.

क्या है पीसीबी का शेड्यूल?

  • रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का एक ड्रॉफ्ट आईसीसी को भेजा उस ड्रॉफ्ट के मुताबिक इस इवेंट में भारत के सभी मैच लाहौर में कराने की बात कही गई है.
  • बीसीसीआई (BCCI) सुरक्षा मामलों की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की बात कहती रही है.
  • इसलिए टीम इंडिया को मजबूत सुरक्षा प्रदर्शन करने के उद्देश्य से पीसीबी ने उसके सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराने का निर्णय लिया है.
  • अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुँचती है तो फिर फाइनल भी लाहौर में ही खेला जाएगा. पीसीबी के 2 अन्य वेन्यू कराची और रावलपिंडी हैं. इन्हीं 3 स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित होगी.

क्या ICC Champions Trophy 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी भारत?

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) से संबंधित ड्रॉफ्ट जरुर भेज दिया है और भारतीय टीम की सुरक्षा को देखते हुए लाहौर वेन्यू के रुप में भी चयनित किया है.
  • भारतीय टीम इस इवेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं इस पर बीसीसीआई की तरफ से कोई स्पष्ट बयान अभी नहीं आया है.
  • पूर्व में आई मीडिया रिपोर्टों में इस बात का जिक्र है कि बीसीसीआई सुरक्षा की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है. देखना होगा बीसीसीआई इस मुद्दे पर अपना आखिरी स्टैंड क्या लेती है.

ये भी पढ़ें- हर्षल पटेल की इस हरकत पर भड़के युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर तेज गेंदबाज के खिलाफ एक्शन लेने की कर दी मांग

17 साल पहले आखिरी दौरा

  • एशिया कप 2023 का आयोजक भी पाकिस्तान था. बीसीसीआई ने सुरक्षा की चिंता करते हुए भारतीय टीम को वहां नहीं भेजा था.
  • इस वजह से ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था. पाकिस्तान में 4 मैच हुए थे जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले गए थे.
  • भारतीय टीम ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 में किया था. उसके बाद द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम ने 2012 में भारत का दौरा किया था.
  • इसके बाद से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं होता है. अब ये टीमें एसीसी या फिर आईसीसी इवेंट्स में भी एक दूसरे के सामने होती हैं.

ये भी पढ़ें- हार के बाद CSK को पड़ी दोहरी मार, ये 14 करोड़ी खिलाड़ी बुरी तरह हुआ चोटिल, IPL 2024 प्लेऑफ से पहले हुआ बाहर!

bcci indian cricket team Pakistan Cricket Team PCB Pakistan Cricket Board ICC Champions Trophy 2025