Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है. टीम अपनी धीमी बल्लेबाजी, कमजोर गेंदबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण की वजह से लगातार मैच गंवा रही है. अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) सेमीफाइनल की दौर से बाहर होने की कगार पर आ गई है. अफगानिस्तान के बाद जैसे पूरे पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया से मिली हार को तो पाकिस्तान फैंस किसी तरह पचा गए थे लेकिन अफगानिस्तान से शिकस्त किसी को हजम नहीं हो रही. फैंस का आक्रोश सोशल मीडिया पर दिख रहा है और इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने मीटिंग की है. जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
इन दिग्गजों से मिल सकते हैं जका अशरफ
अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) यह समझ गया है कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का सफर लगभग समाप्त हो गया है. इसलिए बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) उन फैसलों पर विचार कर रहे हैं जो टीम के भविष्य से संबंधित है. रिपोर्टों के मुताबिक, 24 अक्टूबर को जका अशरफ ने लाहौर में इंजमामुल हक और आकिब जावेद से मुलाकात की थी.
इसके अलावा वे वसीम अकरम, वकार युनूस, मोहम्मद युसूफ, सकलैन मुश्ताक, उमर गुल के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई और दिग्गजों से मुलाकात करने वाले हैं. इन दिग्गजों से मिलकर जका अशरफ पाकिस्तान टीम की कमजोरियों और उसे मजबूत करने के विषय पर चर्चा करने वाले हैं ताकि भविष्य के लिए टीम बनाई जा सके. बैठक में बाबर आजम (Babar Azam) के बतौर कप्तान भविष्य पर बातचीत हो सकती है.
जका अशरफ ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अध्यक्ष जका अशरफ (Zaka Ashraf) ने कहा है कि, 'वे पाकिस्तान के लिए खेल चुके बड़े खिलाड़ियों से मौजूदा टीम के खिलाड़ियों और टीम से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सलाह लेना चाहते हैं. वे उनकी विशेषता का इस्तेमाल भविष्य की टीम को तैयार करने में लगाना चाहते हैं ताकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) हर फॉर्मेट के मुताबिक तैयार हो सके. बैठक में घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम में जगह दिए जाने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी.'
बोर्ड अध्यक्ष के भविष्य पर सवाल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लचर प्रदर्शन के बाद बोर्ड कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सहित टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव करने के बारे में कदम उठाने की सोच रहा है. लेकिन सवाल ये है कि खुद जका अशरफ का बतौर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष के रुप में भविष्य अनिश्चित है. उनका 4 महीने का कार्यकाल 4 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद वे अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं इस पर संदेह है. ऐसे में उनके द्वारा उठाए जा रहे कदम कहां तक कार्यान्वित होंगे इसमें भी संदेह है.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य