pakistan coach mickey arthur said we're feeling suffocated under such a heavy security in world cup 2023

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाबर आजम की टीम मेहनत-मशक्कत कर रही है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विश्व कप (World Cup 2023) में टीम के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार भारत में मिल रही टाइट सिक्योरिटी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

World Cup 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हो रही घुटन

World Cup 2023: Pakistan Cricket Team

शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मिकी आर्थर (Mickey Athur) ने बयान दिया कि विश्व कप (ODI World Cup 2023) में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का एक बड़ा कारण खिलाड़ियों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी है। उन्होंने कहा कि,

‘‘हमारे लिए सबसे मुश्किल स्थिति यह है कि हम कड़ी सुरक्षा के बीच हैं और सच कहूं तो मुझे ये मुश्किल हालात लगे. ये लगभग वैसा ही है जैसे हम फिर से कोविड काल में आ गए हैं. आप यहां होटल में अपनी मंजिल और अपनी टीम के कमरे तक ही सीमित रहते हैं. सुरक्षा इतनी कड़ी है कि हमारा नाश्ता भी दूसरों से अलग कमरे में होता है.’’

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

पाकिस्तान के World Cup 2023 में खराब प्रदर्शन की यह है वजह!

Pakistan Cricket team (6)

मिकी आर्थर ने दावा किया कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को आजाद होकर खेलने की आदत है। लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से वे होटल के कमरों तक ही सीमित रह गए हैं। मिकी ऑर्थर ने बताया,

‘‘हमारे खिलाड़ियों को आजाद होकर खेलते रहने की आदत है. इस दौरे पर वह अपनी मर्जी से बाहर निकलने और अलग-अलग जगहों पर जाने सक्षम नहीं रहे है. यह कठिन और दमघोंटू जैसा है. ये कुछ ऐसा है कि आप नाश्ता करने के बाद अगर प्रैक्टिस सेशन नहीं है तो वापस अपने कमरे में चले जाते हैं.’’

BCCI से है बड़ी शिकायतें

World Cup 2023

मिकी ऑर्थर ने बात को आगे बढ़ाते हुए खुलासा किया कि पाकिस्तान टीम प्रबंधन रूम के अंदर छोटे-छोटे मनोरंजक टीम कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा,

‘‘हमने टीम रूम के अंदर छोटे-छोटे मनोरंजक टीम कार्यक्रम आयोजित करने की कोशिश की है लेकिन आप केवल इतना ही कर सकते हैं. मुझे लगता है कि वे लोग सिर्फ 3 बार बाहर गए हैं. हम सुरक्षा के साथ ऐसा करने में कामयाब रहे हैं, उन्हें एक अलग रेस्तरां में ले गए. हम चाहते है कि वे बाहरी दुनिया का लुत्फ उठाएं.’’

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सात मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे चार मैच में हार झेलनी पड़ी है। इस प्रदर्शन के साथ टीम के लिए सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने का काफी मुश्किल लग रहा है। 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर