आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे बाबर आजम, ये भारतीय खिलाड़ी दे रहा कड़ी टक्कर

Table of Contents
इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ हुए आईसीसी टी20आई की सीरिज खत्म होने के बाद. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी टी20आई की अपनी रैंकिंग जारी कर दी. जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म नंबर-1 की रैंकिंग पर बने हुए हैं. अगर वहीं आईसीसी टी20आई की रैंकिंग की बात करें, तो टॉप-10 में मात्र एक बदलाव देखने को मिला है, जिसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान टॉप-5 में शामिल हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बने नंबर-1
आईसीसी टी20आई की रैंकिंग में 869 रेटिंग पॉइंट्नंस की मदद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने नंबर-1 की पोजीशन को अपने नाम दर्ज कर लिया. जिसमें मात्र टीम इंडिया के दो ही खिलाड़ी हैं. इस रैंकिंग में बाबर आज़म के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल नंबर-2 पर कब्जा किया है.
इस लिस्ट के टॉप-10 में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 10वें पोजीशन पर विराजमान हैं. वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों को भी इससे काफी फ़ायदा हुआ है. दरअसल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए तीन टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान को एक स्थान का फ़ायदा हुआ है.
उन्हें आईसीसी की टी-20 की रैंकिंग में नंबर-9 के स्थान से नंबर-8 की पोजीशन प्राप्त हुई है. जो उनके लिए काफी बड़ी बात है. जबकि टॉप-10 के ऑलराउंडर में किसी भी प्रकार फेरबदल देखने को नहीं मिला, लेकिन वहीं पाकिस्तान के कई बड़े खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया है.
आईसीसी की टॉप-5 में हैं ये टीमें
विश्व के किसी भी टीम के कप्तान का एक ही मकसद होता है कि वो हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करे और अपनी टीम को नंबर-1 की पोजीशन बनाए रखे. तो इसी से जुड़ी बात ये है कि आईसीसी की टी-20आई की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम 278 पॉइंट्स को हासिल करके नंबर-1 की पोजीशन पर विराजमान हैं.
जबकि नंबर-2 पर इंग्लैंड के पास 268 पॉइंट्स है और नंबर-3 की पोजीशन पर 266 पॉइंट्स के साथ भारतीय टीम विराजमान है, लेकिन हाल ही में पाकिस्तान ने टी20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करके 261 पॉइंट्स की मदद से आईसीसी टी-20आई की रैंकिंग में नंबर-4 की पोजीशन पर अपना नाम दर्ज कर लिया है.
इस लिस्ट को हाल ही में आईसीसी ने 2 सितम्बर 2020 को अपडेट कर जानकारी दी थी, लेकिन आने वाले समय में ये देखनादिलचस्प होगा कि नंबर-1 की पोजीशन पर अब आगे कौन सी टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ कर नंबर 1 बन सकती है.
बाबर आज़म का टी20 करियर
पाकिस्तान के लाहौर, पंजाब के रहने वाले बाबर आज़म मौजूदा समय में पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने आईसीसी टी20आई की रैंकिंग में एक नया मुकाम हासिल किया है. जो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम भी नहीं है. दरअसल बाबर आज़म आईसीसी की रैंकिंग में नंबर-1 की पोजीशन पर विराजमान हैं. उन्होंने अभी तक अपनी टीम के लिए कुल 41 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 1548 रन दर्ज हैं.