पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्रिकेट में इस वक्त सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी महीने Pakistan दौरे पर गई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मैच शुरु होने से महज आधे घंटे पहले सीरीज को रद्द कर दिया और वापस स्वदेश लौट आई, क्योंकि उसे अपनी सरकार से जानकारी मिली थी कि टीम की सुरक्षा को खतरा है। अब इस मामले ने पाकिस्तान ने हिंदुस्तान पर हमला बोल दिया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था।
Pakistan ने लगाए भारत पर आरोप
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टीम की सुरक्षा को देखते हुए सीरीज को रद्द कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने भी अगले महीने होने वाली मेन्स व वुमेन्स टीम के पाकिस्तान दौरे को कैंसिल कर दिया। अब इन सबका ठीकरा पाकिस्तान, भारत के मत्थे मढ़ना चाहता है। वह दावा कर रहा है कि कीवी टीम को जो धमकी भरा ई-मेल आया था, वह हिंदुस्तान से भेजा गया था। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि,
‘‘यह ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) से भेजा गया था जिसमें इसकी जगह सिंगापुर दिखायी गयी थी। न्यूजीलैंड टीम को जो धमकी दी गयी थी, उसके लिए भारत में इस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था। एक फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया लेकिन यह महाराष्ट्र से भेजा गया था।’’
पहली बार नहीं किया पाकिस्तान ने भारत पर हमला
ये पहली बार नहीं हो रहा है जब Pakistan भारत पर आरोप लगा रहा हो। पाकिस्तान कहता है कि हाल में देश में हुए कुछ आतंकी हमलों के पीछे भारत का हाथ था। भारत ने इन दावों को आधारहीन कहकर खारिज कर दिया और इस्लामाबाद से अपनी सरजमीं पर पनपने वाले आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जुलाई में कहा था,
‘‘पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ बेबुनियाद दुष्प्रचार करना कोई नई बात नहीं है। अच्छा होगा कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं से हो रहे आंतकवाद और वहां सुरक्षित ठिकाने हासिल करने वाले आंतकवादियों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करे। जब आंतकवाद की बात आती है तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान की स्थिति से वाकिफ है।’’
मामला नहीं सुलझा तो आगे बढ़ेंगी PCB की मुश्किलें
2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद Pankistan में लंबे वक्त बाद क्रिकेट की वापसी हुई। लेकिन अब वह बैक टू बैक टीमों की मेजबानी कर रहा है। मगर इन सबके बीच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम द्वारा सुरक्षा सुंबंधी कारणों के चलते सीरीज को रद्द करके स्वदेश लौटना PCB के लिए झटका रहा।
इसके बाद ECB ने भी खिलाड़ियों व स्टाफ की मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अगले महीने होने वाले दौरे को रद्द कर दिया। अब यदि ये मामला जल्द ही सुलझा नहीं, तो यकीनन आने वाले वक्त में टीमें Pankistan का दौरा करने से कतराएंगी। वहीं इस बीच PCB ने ये बात कही है कि वह अपने घरेलू मैच न्यूट्रल वेन्यू पर नहीं खेलेगा।