Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 59 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। नतीजन बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ये मैच जीत गई। इस जीत पाकिस्तान को आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ODI Ranking )में काफी फायदा हुआ है।
Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तान ने भरी हुंकार
दरसअल अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम वनडे (ODI Ranking ) में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत से भिड़ने से पहले नंबर वन बन गई है। इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गए है। भारतीय टीम 113 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है। एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने से पाकिस्तान का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
We have a new No.1 in the @MRFWorldwide ICC Men's ODI Team Rankings 🤩#AFGvPAK pic.twitter.com/VQEZxrSxxH
— ICC (@ICC) August 26, 2023
इतनी रेटिंग हुई
अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में हराने के बाद पाकिस्तान की टीम 118.48 रेटिंग अंकों के साथ वनडे रैंकिंग(ODI Ranking ) में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान 115.8 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर था।
पाकिस्तान ने इस साल अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं और उनमें से 8 में जीत हासिल की है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 1-2 से सीरीज हार गए, जिसके बाद बाबर की टीम ने कीवी टीम को 4-1 से हरा दिया। पाकिस्तान टी20 रैंकिंग में चौथे और टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर है।
PAK vs AFG के तीसरे मैच का हाल
इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले की बात करें तो इस मैच में पाक बे पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और जीत के लिए 269 रनों की चुनौती दी। पाकिस्तान द्वारा दी गई विजयी रन की चुनौती का सामना करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत लड़खड़ा गई। 100 रन के अंदर 7 विकेट लौटे। लेकिन मुजीब उर रहमान ने कड़ी टक्कर देने की कोशिश की. उन्होंने 37 गेंदों पर 64 रन बनाए। इसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अफगानिस्तान की टीम 48.4 ओवर में 209 रन ही बना सकी।