Pakistan: वेस्टइंडीज की टीम इस समय 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों के बीच अब तक 2 मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में मेजबान टीम ने 120 रनों से जीत दर्ज की थी। अब दोनों के बीच सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी से शुरू होगा। यह मैच भी मुल्तान के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन दूसरे मैच से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ मेजबान टीम के बल्लेबाज की पारी खूब सुर्खियां बटोर रही है। क्योंकि उन्होंने 302 रन बनाकर सबको चौंका दिया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी...
इस Pakistan बल्लेबाज ने बनाए 302 रन
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/J9Ie2ouLjDzi4W1lsqY0.jpg)
दरअसल वेस्टइंडीज की टीम ने इससे पहले 2016 में पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा किया था। लेकिन यह मैच पाकिस्तानी धरती पर नहीं बल्कि यूएई में खेला गया था। इस दौरान मेजबान टीम ने सीरीज का पहला मैच जीता था। इस दौरान उसने 56 रनों से जीत दर्ज की थी। 56 रनों की जीत में अजहर अली ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। क्योंकि उन्होंने मैच में तिहरी शतकीय पारी खेली थी। अपनी खूबसूरत पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था
मैदान में खूंटा गाढ़कर अजहर अली ने रन बनाए
पाकिस्तान(Pakistan) के अजहर अली की पारी इतनी शानदार और बेहतरीन रही कि वेस्टइंडीज का कोई भी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाया। अजहर ने ओपनिंग करते हुए मैदान पर मजबूत पकड़ बनाई और 469 गेंदों का सामना करते हुए 302 रन बनाए। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के निकले। उन्होंने 64 की स्ट्राइक रेट से इस शानदार पारी की पटकथा लिखी। उनके अलावा समी असलम ने भी 90 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा योगदान दिया, जिसके मुताबिक मेजबान टीम ने 579 रन बनाए।
ऐसा है अजहर अली का टेस्ट प्रदर्शन
अगर अजहर अली के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान(Pakistan) टीम के लिए 96 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.5 की शानदार औसत से 7097 रन बनाए हैं। अजहर ने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं
ये भी पढ़िए :चेतेश्वर पुजारा पर आखिरकार अजीत अगरकर को आया तरस, इस बड़ी सीरीज में देने वाले हैं मौका, जानिए कौन होगा बाहर